A
Hindi News पैसा बिज़नेस ESIC की योजनाओं से अप्रैल में 10.41 लाख नए सदस्य जुड़े

ESIC की योजनाओं से अप्रैल में 10.41 लाख नए सदस्य जुड़े

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से अप्रैल, 2021 में 10.41 लाख नए सदस्य जुड़े। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

ESIC की योजनाओं से अप्रैल में 10.41 लाख नए सदस्य जुड़े- India TV Paisa Image Source : ESIC ESIC की योजनाओं से अप्रैल में 10.41 लाख नए सदस्य जुड़े

नयी दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से अप्रैल, 2021 में 10.41 लाख नए सदस्य जुड़े। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020-21 में ईएसआईसी से कुल 1.15 करोड़ सदस्य जुड़े जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 1.51 करोड़ का था। 

इस प्रकार 2020- 21 में ईएसआईसी से जुड़ने वालों में 24 प्रतिशत की गिरावट रही। ये आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट का हिस्सा हैं। सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पिछले साल 25 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन लगाया था। बाद में विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के लिए अलग अलग चरणों में प्रतिबंधों में ढील दी गई।

एनएसओ की रिपोर्ट में कहा गया कि सितम्बर 2017 से अप्रैल 2021 तक ईएसआईसी से कुल 5.09 करोड़ नये सदस्य जुड़े। वहीं इस रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 2018- 19 में कुल 1.49 करोड़ नये लोग जुड़े। वहीं इससे पहले सितंबर 2017 से लेकर मार्च 2018 तक 83.35 लाख नये अंशधारक ईएसआईसी योजना से जुड़े।

एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ने वाले सदस्यों के वेतन रजिस्टर आंकड़ों पर आधारित होती है।

यह इन निकायों के अप्रैल, 2018 से आंकड़े जारी कर रहा है और इसमें सितंबर, 2017 की अवधि से आंकड़ों को शामिल किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार ईपीएफओ की योजनाओं से अप्रैल, 2021 में करीब 12.76 लाख नए सदस्य जुड़े। रिपोर्ट में पाया गया कि सितंबर 2017 से अप्रैल 2021 तक लगभग 4.26 करोड़ नए सदस्य कर्मचारी भविष्य निधि योजना में शामिल हुए। 

Latest Business News