A
Hindi News पैसा बिज़नेस रोजगार की स्थिति में सुधार, ESIC योजना से सितंबर में 13.37 लाख नए सदस्य जुड़े

रोजगार की स्थिति में सुधार, ESIC योजना से सितंबर में 13.37 लाख नए सदस्य जुड़े

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद संगठित रोजगार में सुधार होना अर्थव्यवस्था के लिये राहत के रूप में देखा जा रहा है

<p>ESIC योजना से जुड़े 13 लाख...- India TV Paisa Image Source : PTI ESIC योजना से जुड़े 13 लाख नये सदस्य

Highlights

  • अगस्त में 13.42 लाख नये कर्मचारी योजना से जुड़े थे
  • 4 साल के दौरान करीब 4.71 करोड़ नए सदस्य ईपीएफ योजना से जुड़े

नई दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की तरफ से चलाई जाने वाली सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सितंबर में करीब 13.37 लाख नए सदस्य जुड़े। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से बृबस्पतिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक ईएसआईसी के साथ जुड़ने वाले नए कर्मचारियों की संख्या सितंबर में 13.37 लाख रही। अगस्त में यह आंकड़ा 13.42 लाख कर्मचारियों का था। इसके पहले जुलाई में भी ईएसआईसी योजना से 13.40 लाख नए कर्मचारी जुड़े थे। 

इन आंकड़ों को देश में संगठित क्षेत्र के बेहतर होते रोजगार परिदृश्य के रूप में देखा जा रहा है। खास तौर पर कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद संगठित रोजगार में सुधार होना एक राहत की बात है। एनएसओ ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के सदस्य बनने वाले नए सदस्यों की संख्या के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार करता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर महीने में ईपीएफओ के पास 15.41 लाख नए पंजीकरण हुए जो अगस्त के 13.60 लाख से अधिक है। सितंबर 2017 से लेकर सितंबर 2021 के दौरान करीब 4.71 करोड़ नए सदस्य ईपीएफ योजना से जुड़ चुके हैं। हालांकि एनएसओ का यह मानना है कि कई स्रोतों से आंकड़े जुटाए जाने के कारण नए सदस्यों की संख्या में दोहराव होने की गुंजाइश रहती है। 

Latest Business News