A
Hindi News पैसा बिज़नेस ईएसआईसी योजनाओं से जुलाई में 7.41 लाख नए सदस्य जुड़े

ईएसआईसी योजनाओं से जुलाई में 7.41 लाख नए सदस्य जुड़े

पिछले महीने इन योजनाओं से 8.13 लाख नए सदस्य जुड़े थे। मई में ईएसआईसी से जुड़ने वाले कुल नए सदस्यों की संख्या 4.81 लाख रही। अप्रैल, 2020 में यह संख्या 2.6 लाख रही थी।

<p>ईएसआईसी की योजनाओं...- India TV Paisa Image Source : GOOGLE ईएसआईसी की योजनाओं में जुलाई में 7 लाख नए सदस्य

नई दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुलाई में कुल 7.41 लाख नए सदस्य जुड़े। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पिछले महीने इन योजनाओं से 8.13 लाख नए सदस्य जुड़े थे। ये आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट का हिस्सा हैं। आंकड़ों के अनुसार इस साल मई में ईएसआईसी से जुड़ने वाले कुल नए सदस्यों की संख्या 4.81 लाख रही। अप्रैल, 2020 में यह संख्या 2.6 लाख रही थी। सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया था। अनलॉक की प्रक्रिया जून से शुरू हुई है।

मई में जारी पेरोल आंकड़ों के अनुसार ईएसआईसी संचालित योजनाओं से मार्च, 2020 में 8.21 लाख नए सदस्य जुड़े थे। वहीं फरवरी में इन योजनाओं से 11.83 लाख अंशधारक जुड़े थे। एनएसओ की रिपोर्ट के अनुसार 2019-20 में ईएसआईसी से कुल 1.51 करोड़ नए अंशधारक जुड़े थे। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 1.49 करोड़ का रहा था। सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान 83.35 लाख नए अंशधारक ईएसआईसी योजनाओं से जुड़े थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर, 2017 से जुलाई, 2020 के दौरान ईएसआईसी से जुड़ने वाले नए सदस्यों की संख्या 4.07 करोड़ रही। एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) तथा पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के नए अंशधारकों के पेरोल आंकड़ों पर आधारित होती है। यह अप्रैल, 2018 से इन निकायों के आंकड़े जारी कर रहा है।

Latest Business News