A
Hindi News पैसा बिज़नेस मिलती रहेंगी जरूरी वस्तुएं और दवाएं, घबराने की जरूरत नहीं दुकानों पर न लगाएं भीड़ : प्रधानमंत्री

मिलती रहेंगी जरूरी वस्तुएं और दवाएं, घबराने की जरूरत नहीं दुकानों पर न लगाएं भीड़ : प्रधानमंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक सभी आवश्यक सेवाएं लॉकडाउन से बाहर रहेगी

<p>PM</p>- India TV Paisa Image Source : PM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ किया है कि लोगों को आवश्यक वस्तुएं और दवाएं मिलती रहेंगी। उनके मुताबिक केंद्र औऱ राज्य आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होने साफ कहा कि लोगों को डरने की कोई ज़रूरत नही है। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की है वो दुकानों पर भीड़ न लगाएं।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ ट्वीट किया कि सरकार सभी जरूरी सामान की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। वहीं जनता कर्फ्यू के दौरान जितनी जरूरत की सुविधाएं लॉकडाउन से बाहर थी वो अगले 21 दिनों में भी रोक से बाहर रहेंगी।

Latest Business News