A
Hindi News पैसा बिज़नेस अप्रैल में निर्यात में 60 प्रतिशत की गिरावट, कोरोना संकट का दिखा असर

अप्रैल में निर्यात में 60 प्रतिशत की गिरावट, कोरोना संकट का दिखा असर

सबसे ज्यादा असर रत्न-आभूषण, चमड़ा उद्योग पर देखने को मिला है।

<p>Export-Import</p>- India TV Paisa Image Source : GOOGLE Export-Import

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लागू ‘ लॉकडाउन’ (बंद) के चलते अप्रैल में देश का निर्यात 60.28 प्रतिशत घटकर 10.36 अरब डॉलर पर आ गया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल महीने में आयात भी 58.65 प्रतिशत घटकर 17.12 अरब डॉलर रह गया। एक साल पहले यह 41.4 अरब डॉलर था। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में व्यापार घाटा कम होकर 6.76 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले 2019 के इसी महीने में 15.33 अरब डॉलर था। मार्च, 2020 में देश का निर्यात 34.57 प्रतिशत घटा था।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि निर्यात में गिरावट की प्रमुख वजह मौजूदा वैश्विक सुस्ती है। कोविड-19 संकट की वजह से यह और बढ़ी है। इस महामारी की वजह से आपूर्ति श्रृंखला और मांग बुरी तरह प्रभावित हुई है। इससे बड़ी संख्या में ऑर्डर रद्द हुए हैं। इस दौरान रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 98.74 प्रतिशत घटा है। चमड़ा निर्यात में 93.28 प्रतिशत, पेट्रोलियम उत्पादों में 66.22 प्रतिशत और इंजीनियरिंग वस्तुओं में 64.76 प्रतिशत की गिरावट आई। अप्रैल में कच्चे तेल का आयात 4.66 अरब डॉलर रहा, जो इससे पिछले साल के समान महीने की तुलना में 59.03 प्रतिशत कम है।

Latest Business News