A
Hindi News पैसा बिज़नेस फरवरी में भारत से निर्यात में मामूली गिरावट, व्यापार घाटा बढ़ा

फरवरी में भारत से निर्यात में मामूली गिरावट, व्यापार घाटा बढ़ा

फरवरी के दौरान तेल का आयात 16.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8.99 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया। वहीं वित्त वर्ष के 11 महीनों के दौरान तेल का आयात 40.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.08 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है।

<p>निर्यात में मामूली...- India TV Paisa Image Source : PTI निर्यात में मामूली गिरावट

नई दिल्ली। भारत से फरवरी के दौरान निर्यात में कमी देखने को मिली है, हालांकि ये गिरावट सीमित ही रही है। इस दौरान व्यापार घाटे में बढ़त देखने को मिली है। सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी के महीने में भारत से निर्यात 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.67 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। जबकि आयात 6.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40.55 अरब डॉलर के स्तर पर है। ये आंकड़े आज कॉमर्स मिनिस्ट्री ने जारी किए हैं। आंकड़ों के अनुसार व्यापार घाटा बढ़कर 12.88 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया। पिछले साल की इसी अवधि में व्यापार घाटा 10.16 अरब डॉलर के स्तर पर था।

वित्त वर्ष में अबतक निर्यात 12 प्रतिशत गिरा

वित्त वर्ष में अब तक यानि अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 की अवधि में निर्यात 255.92 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है। ये आंकड़ा एक साल पहले 291.87 अरब डॉलर के स्तर पर था। यानि इसमें 12.32 प्रतिशत की गिरावट रही है। आयात भी इस अवधि के दौरान 23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 340.88 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।

तेल के आयात में गिरावट दर्ज

फरवरी के दौरान तेल का आयात 16.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8.99 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया। वहीं वित्त वर्ष के 11 महीनों के दौरान तेल का आयात 40.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.08 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है। फरवरी के दौरान जिन कमोडिटी के एक्सपोर्ट में बढ़त देखने को मिली है उसमें आयरन ओर. चावल, मीट. डेयरी प्रोडक्ट, कार्पेट, मसाले शामिल हैं। वहीं इस दौरान पेट्रोलियम प्रोडक्ट में 27 प्रतिशत, चमड़ा उत्पाद में 21 प्रतिशत, काजू में 18 प्रतिशत, जेम्स एंड ज्वैलरी में 11.18 प्रतिशत, इंजीनियरिंग गुड्स में 2.56 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इसी के साथ ही चाय और कॉफी का एक्सपोर्ट भी घटा है।

Latest Business News