A
Hindi News पैसा बिज़नेस अगस्‍त में देश का निर्यात 0.3 फीसदी घटकर रहा 21.51 अरब डॉलर

अगस्‍त में देश का निर्यात 0.3 फीसदी घटकर रहा 21.51 अरब डॉलर

देश का निर्यात कारोबार अगस्त में 0.3 फीसदी घटकर 21.51 अरब डॉलर रहा। पेट्रोलियम तथा चमड़ा जैसे उत्पादों के निर्यात में गिरावट से निर्यात में कमी आई है।

सरकारी प्रयास रहे विफल, अगस्‍त में देश का निर्यात 0.3 फीसदी घटकर रहा 21.51 अरब डॉलर- India TV Paisa सरकारी प्रयास रहे विफल, अगस्‍त में देश का निर्यात 0.3 फीसदी घटकर रहा 21.51 अरब डॉलर

नई दिल्ली। पिछले कई महीनों से लगा‍तार घटते निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयास बेअसर रहे हैं। देश का निर्यात कारोबार अगस्त में 0.3 फीसदी घटकर 21.51 अरब डॉलर रहा। पेट्रोलियम तथा चमड़ा जैसे उत्पादों के निर्यात में गिरावट से निर्यात में कमी आई है। यह लगातार दूसरा महीना है जब निर्यात घटा है। पिछले साल अगस्त में निर्यात 21.58 अरब डॉलर रहा था।

देश का आयात भी 14 फीसदी घटकर 29.91 अरब डॉलर रहा। इससे व्यापार घाटा आलोच्य महीने में 7.67 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार इस साल अगस्त में व्यापार घाटा कम हुआ है, जो पिछले साल इसी महीने में 12.4 अरब डॉलर था।
जिन प्रमुख वस्तुओं के निर्यात में कमी आई है उनमें पेट्रोलियम (14 फीसदी), चमड़ा (7.82 फीसदी) तथा रसायन (5.0 फीसदी) है।

सोने के आयात में और गिरावट से भी व्यापार अंतर को पाटने में मदद मिली है। मूल्यवान धातु का आयात अगस्त 2016 में 77.45 फीसदी घटकर 1.11 अरब डॉलर रहा। आलोच्य महीने में तेल आयात 8.47 फीसदी घटकर 6.74 अरब डॉलर रहा। कमजोर वैश्विक मांग तथा तेल कीमतों में गिरावट से दिसंबर 2014 के बाद से निर्यात मई 2016 तक लगातार घटा। इस साल केवल जून में निर्यात में वृद्धि दर्ज की  गई, लेकिन उसके बाद जुलाई में इसमें फिर गिरावट दर्ज की गई।

Latest Business News