A
Hindi News पैसा बिज़नेस कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए सरकार ने उठाया कदम, 26 जरूरी दवाओं के निर्यात पर लगाया आंशिक प्रतिबंध

कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए सरकार ने उठाया कदम, 26 जरूरी दवाओं के निर्यात पर लगाया आंशिक प्रतिबंध

भारत में अब तक 5 लोग वायरस से हुए संक्रमित, 3 लोग ठीक होकर घर लौटे

<p>coronavirus</p>- India TV Paisa coronavirus

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के दो नए मामले मिलने के साथ ही सरकार ने वायरस से निपटने की तैयारी तेज कर दी है। मंगलवार को सरकार ने एक अधिसूचना जारी करते हुए पैरासिटामोल सहित कुछ दवाओं और  औषधीय तत्वों को निर्यात की प्रतिबंधित श्रेणी में रखा है। हाल ही भारत में वायरस से संक्रमित 2 और मामले सामने आए हैं।

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड के द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 26 औषधीय तत्व या एपीआई और इन एपीआई से तैयार दवाओं के निर्यात पर अगले आदेश तक रोक लगाई जा रही है। इन दवाओं में पैरासिटामोल, विटामिन बी1 और बी 12 की दवाएं शामिल हैं। माना जा रहा है कि चीन में वायरस के बड़े पैमाने पर असर को देखते ये कदम उठाया गया है, जिससे किसी भी आपदा के दौरान दवाओं की कमी न हो।

सरकार ने 26 तरह की दवा सामग्री और पैरासेटामोल, विटामिन बी1 और बी12 सहित कुछ दवाओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार के इस कदम के बाद अब कुछ सक्रिय औषधि सामग्री (एपीआई) और फार्मुलेशंस के निर्यात के लिए वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) से लाइसेंस लेने की जरूरत होगी। अब तक इन दवा सामग्रियों के निर्यात पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं था।

डीजीएफटी ने एक अधिसूचना में कहा कि एपीआई से तैयार कुछ खास तरह के एपीआई और फार्मुलेशंस का निर्यात, एतत् द्वारा तुरंत प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है। यह प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा। एपीआई विभिन्न प्रकार की दवाओं के निर्माण में कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। सरकार की ओर से की गई यह घोषणा कोरोना वायरस के दुनिया के कई देशों में फैलने के बाद उपजी चिंता को देखते हुय काफी अहम है।

भारत हालांकि, एपीआई का भारी मात्रा में चीन से आयात करता है लेकिन सीमित मात्रा में यह इसका निर्यात भी करता है। पिछले साल देश से 22.50 करोड़ डॉलर का एपीआई का निर्यात किया गया। वहीं देश में एपीआई का सालाना आयात 3.5 अरब डॉलर का होता है। इसमें से करीब ढाई अरब डॉलर का आयात चीन से किया जाता है। देश में सोमवार को कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। एक मामला राष्ट्रीय राजधानी में सामने आया है। कोरोना वायरस फैलने से अब तक दुनियाभर में 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले फरवरी में औषधि विभाग ने डीजीएफटी से 12 एपीआई और फार्मुलेंशंस के निर्यात को प्रतिबंधित करने कहा था। इनमें साधारण एंटीबायोटिक्स और विटामिन शामिल हैं।

Latest Business News