A
Hindi News पैसा बिज़नेस निर्यात के मोर्चे पर अच्छी खबर, जून में 48.34 प्रतिशत बढ़कर 32.5 अरब डॉलर पहुंचा एक्सपोर्ट

निर्यात के मोर्चे पर अच्छी खबर, जून में 48.34 प्रतिशत बढ़कर 32.5 अरब डॉलर पहुंचा एक्सपोर्ट

निर्यात में अच्छी वृद्धि के कारण जून में देश का निर्यात 48.34 प्रतिशत बढ़कर 32.5 अरब डॉलर हो गया।

<p><span style="color: #000000; font-family: Arial,...- India TV Paisa निर्यात के मोर्चे पर अच्छी खबर, जून में 48.34 प्रतिशत बढ़कर 32.5 अरब डॉलर पहुंचा एक्सपोर्ट

नयी दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों, रत्नों एवं आभूषणों, रसायनों, चमड़े और समुद्री वस्तुओं के निर्यात में अच्छी वृद्धि के कारण जून में देश का निर्यात 48.34 प्रतिशत बढ़कर 32.5 अरब डॉलर हो गया। इस तरह लगातार सातवें महीने निर्यात में वृद्धि दर्ज की गयी है। वहीं व्यापार घाटा 9.37 अरब डॉलर रहा। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक जून 2020 में निर्यात 22 अरब डॉलर जबकि जून 2019 में 25 अरब डॉलर था। मई 2021 में निर्यात 32.27 अरब डॉलर था जबकि अप्रैल में यह 31 अरब डॉलर था। इस साल जून में आयात भी 98.31 प्रतिशत बढ़कर 41.87 अरब डॉलर हो गया। इसके साथ व्यापार घाटा 9.37 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में व्यापार 0.79 अरब डॉलर अधिशेष में था।

जून में व्यापार घाटा बढ़ा

वाणिज्यक निर्यात के बादले आयात अधिक होने की स्थिति को व्यापार-घाटे की स्थिति कहा जाता है। अप्रैल-जून 2021 के दौरान, निर्यात 85.88 प्रतिशत बढ़कर 95.39 अरब डॉलर हो गया। आंकड़ों से पता चलता है कि वित्तीय वर्ष के पहले तीन महीनों के दौरान आयात बढ़कर 126.15 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 60.44 अरब डॉलर था। इस तिमाही में व्यापार घाटा अप्रैल-जून 2020 के 9.12 अरब डॉलर के मुकाबले 30.75 अरब डॉलर रहा। जून 2021 में व्यापार घाटा मई के मुकाबले बढ़ गया। यह मई में 6.28 अरब डॉलर था। जून 2021 में खनिज तेल आयात 10.68 अरब डॉलर का रहा, जो जून 2020 के 4.93 अरब डॉलर की तुलना में 116.51 प्रतिशत अधिक था।

तेल ने बिगाड़ा खेल

अप्रैल-जून 2021 के दौरान, तेल आयात पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के 13.08 अरब डॉलर के मुकाबले 31 अरब डॉलर रहा। आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-जून 2021 में देश का कुल निर्यात 147.64 अरब डॉलर होने का अनुमान है। पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में यह 50.24 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि को दर्शाता है। जून 2021 में सोने का आयात 60 प्रतिशत बढ़कर करीब 97 करोड़ डॉलर हो गया। निर्यात कंपनियों के शीर्ष संगठन फियो के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने कहा कि इस समय जरूरत इस बात की है कि आर-ओडीटीईपी योजना (निर्यात वस्तुओं पर कर और शुल्कों की वापसी की योजना) की दरें शीघ्राति शीघ्र जारी की जाएं।

Latest Business News