A
Hindi News पैसा बिज़नेस अक्‍टूबर में एक्‍सपोर्ट 9.59% बढ़कर पहुंचा 32.5 अरब डॉलर पर, व्‍यापार घाटा रहा 10 अरब डॉलर

अक्‍टूबर में एक्‍सपोर्ट 9.59% बढ़कर पहुंचा 32.5 अरब डॉलर पर, व्‍यापार घाटा रहा 10 अरब डॉलर

देश का निर्यात लगातार सुधर रहा है। लगातार दूसरे महीने अक्‍टूबर में एक्‍सपोर्ट 9.59 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 23.51 अरब डॉलर रहा।

अक्‍टूबर में एक्‍सपोर्ट 9.59% बढ़कर पहुंचा 32.5 अरब डॉलर पर, व्‍यापार घाटा रहा 10 अरब डॉलर- India TV Paisa अक्‍टूबर में एक्‍सपोर्ट 9.59% बढ़कर पहुंचा 32.5 अरब डॉलर पर, व्‍यापार घाटा रहा 10 अरब डॉलर

नई दिल्‍ली। देश का निर्यात लगातार सुधर रहा है। लगातार दूसरे महीने अक्‍टूबर में एक्‍सपोर्ट 9.59 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 23.51 अरब डॉलर रहा। ज्‍वैलरी और इंजीनियरिंग उत्‍पादों का निर्यात बढ़ाने में विशेष योगदान रहा।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल समान माह की तुलना में इस साल अक्‍टूबर में इंजीनियरिंग उत्‍पादों के निर्यात में 13.86 प्रतिशत, रत्‍न एवं आभूषण के निर्यात में 21.84 प्रतिशत, पेट्रोलियम का निर्यात 7.24 प्र‍तिशत और रसायन निर्यात 6.65 प्रतिशत बढ़ा।

  • अक्‍टूबर में आयात भी 8.11 प्रतिशत बढ़कर 33.67 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जिससे व्‍यापार घाटा इस दौरान 10.16 अरब डॉलर रहा।

जन-धन खातों में अब जमा किज जा सकेंगे केवल नकद 50,000 रुपए, सरकार ने कालेधन को रोकने के लिए तय की सीमा

  • सितंबर में एक्‍सपोर्ट 4.62 प्रतिशत बढ़कर 22.9 अरब डॉलर था।
  • चालू वित्‍त वर्ष के अप्रैल-अक्‍टूबर की अवधि के दौरान निर्यात 0.17 प्रतिशत घटकर 154.91 अरब डॉलर रहा।
  • इस दौरान आयात भी 10.85 प्रतिशत घटकर 208 अरब डॉलर रहा।
  • इस वजह से व्‍यापार घाटा 53.16 अरब डॉलर रहा।
  • अक्‍टूबर में तेल का आयात 3.98 प्रतिशत बढ़कर 7.14 अरब डॉलर रहा।
  • गैर-तेल आयात इस दौरान 9.28 प्रतिशत बढ़कर 26.53 अरब डॉलर रहा।
  • दिसंबर 2014 से मई 2016 तक देश का निर्यात लगातार 18 महीने तक गिरा।
  • इस साल जून में पहली बार निर्यात में बढ़ोतरी देखने को मिली थी।
  • इसके बाद जुलाई और अगस्‍त में फि‍र गिरावट आई।

Latest Business News