A
Hindi News पैसा बिज़नेस फेसबुक ने माना, अनुमान से कहीं अधिक इंस्टाग्राम के ‘लाखों’ पासवर्ड हुए लीक

फेसबुक ने माना, अनुमान से कहीं अधिक इंस्टाग्राम के ‘लाखों’ पासवर्ड हुए लीक

सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक ने यह बात स्वीकार की है कि पॉसवर्ड सुरक्षा में हुई चूक के कारण प्रभावित होने वाले इंस्टाग्राम यूजर्स की संख्या चार सप्ताह पूर्व लगाए गए अनुमान से भी अधिक है।

<p>Facebook Instagram</p>- India TV Paisa Facebook Instagram

सैन फ्रांसिस्कोफेसबुक ने यह बात स्वीकार की है कि पॉसवर्ड सुरक्षा में हुई चूक के कारण प्रभावित होने वाले इंस्टाग्राम यूजर्स की संख्या चार सप्ताह पूर्व लगाए गए अनुमान से भी अधिक है। 

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने मार्च के आखिरी में बताया था कि उसने अनजाने में सामान्य टेक्सट में पासवर्ड संग्रहित कर लिए थे जिसके कारण उसके हजारों कर्मचारियों के लिए उन्हें खोजना संभव हो गया। उसने बताया कि पासवर्ड आंतरिक कंपनी सर्वर पर संग्रहित किए गए थे और किसी बाहरी व्यक्ति की उस तक पहुंच नहीं थी।
 
फेसबुक ने गुरुवार को पोस्ट किये एक ब्लॉग में बताया कि अब यह अनुमान है कि सुरक्षा चूक के कारण ‘‘लाखों’’ इंस्टाग्राम यूजर्स प्रभावित हुये हैं। पूर्व में यह संख्या ‘‘कुछ हजार’’ बताई गई थी। 

Latest Business News