A
Hindi News पैसा बिज़नेस जियो प्लेटफॉर्म्स में Jaadhu Holdings के माध्यम से हिस्सेदारी खरीदेगी फेसबुक

जियो प्लेटफॉर्म्स में Jaadhu Holdings के माध्यम से हिस्सेदारी खरीदेगी फेसबुक

फेसबुक ने सब्सिडियरी का गठन मार्च 2020 में किया

<p>Facebook Jio deal</p>- India TV Paisa Image Source : AP Facebook Jio deal

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) जियो प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी अपनी एक नयी इकाई Jaadhu Holdings के माध्यम से खरीद रही है। फेसबुक ने पिछले महीने ही जियो प्लेटफॉर्म्स में इस निवेश की घोषणा की थी। फेसबुक ने अप्रैल में कहा था कि वह 5.7 अरब डॉलर (43,574 करोड़ रुपये) के निवेश से जियो प्लेटफॉर्म्स में 9. 9 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा। फेसबुक के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Jaadhu ने इस संबंध में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग को दस्तावेज सौंपे दिए हैं।

सब्सिडियरी का गठन अमेरिका में मार्च 2020 में किया गया है। यह भारत या दुनिया के किसी अन्य देश में कोई कारोबार नहीं करती है। इसका मकसद जियो प्लेटफॉर्म्स में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदना है। इसी के साथ जियो प्लेटफॉर्म्स, व्हाट्सएप इंक और रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने एक अलग साझेदारी की है। रिलायंस रिटेल ने ‘जियोमार्ट’ नाम से एक नया ई-मार्केटप्लेस शुरू किया है। यह ग्राहकों को छोटी दुकानों और किराना दुकानों से जोड़ता है। इसे बाद में व्हाट्सएप के साथ जोड़ने की योजना है।

Latest Business News