A
Hindi News पैसा बिज़नेस प्याज की ढुलाई के लिए किसानों की मदद को आगे आया रेलवे, इस साल दोगुना हुआ उत्पादन

प्याज की ढुलाई के लिए किसानों की मदद को आगे आया रेलवे, इस साल दोगुना हुआ उत्पादन

नासिक में इस बार लाल प्याज की बंपर फसल को देखते हुए रेलवे किसानों की मदद के लिए आगे आया है। रेलवे ने ढुलाई के लिए सोमवार से एक और मालगाड़ी उपलब्ध कराई है।

प्याज की ढुलाई के लिए किसानों की मदद को आगे आया रेलवे, इस साल दोगुना हुआ उत्पादन- India TV Paisa प्याज की ढुलाई के लिए किसानों की मदद को आगे आया रेलवे, इस साल दोगुना हुआ उत्पादन

मुंबई। नासिक में इस बार लाल प्याज की बंपर फसल को देखते हुए रेलवे किसानों की मदद के लिए आगे आया है। रेलवे ने प्याज की देश के दूसरे हिस्सों में ढुलाई के लिए सोमवार से एक और मालगाड़ी उपलब्ध कराई है। इस नई मालगाड़ी के आने से प्याज की ढुलाई में 30 प्रतिशत का इजाफा होगा। ये मालगाड़ी मध्य रेलवे उपलब्ध करा रहा है। प्याज की ढुलाई में तीन मालगडियां पहले से लगी हुई हैं।

उत्पादन हुआ दोगुना

  • नासिक प्याज उत्पादन के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है।
  • देश में होने वाले कुल प्याज उत्पादन का 30 प्रतिशत उत्पादन नासिक में होता है।
  • प्याज की बंपर पैदावार से दाम गिरने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
  • इस बार प्याज की फसल पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुनी हुई है।

रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इस साल प्याज की भारी पैदावार को देखते हुये रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने नासिक से प्याज की आगे ढुलाई के लिये मालगाड़ी उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

अधिक मालगाड़ी उपलब्ध कराएगी रेलवे

  • अधिकारी के मुताबिक, रेलवे पिछले साल के मुकाबले पहले से ही 50 प्रतिशत अधिक मालगाड़ी उपलब्ध करा रहा है।
  • इसके अलावा एक और मालगाड़ी उपलब्ध कराने से प्याज उठाव क्षमता 30 प्रतिशत और बढ़ जाएगी।
  • उन्होंने कहा कि यहां से देश के उत्तरी, पूर्वी, उत्तर पूर्व और पूर्वी तटीय हिस्सों की मंडियों में प्याज भेजा जा रहा है।
  • इससे किसानों के लिए मंड़ी का आकार व्यापक होगा और उनकी परेशानी काफी हद तक दूर होगी।

Latest Business News