A
Hindi News पैसा बिज़नेस Yes Bank में निवेशकों की कतार हुई लंबी, फेडरल बैंक भी करेगा 300 करोड़ रुपये निवेश

Yes Bank में निवेशकों की कतार हुई लंबी, फेडरल बैंक भी करेगा 300 करोड़ रुपये निवेश

HDFC के साथ 6 बैंक Yes Bank में निवेश के लिए तैयार

<p>Yes Bank reconstruction plan</p>- India TV Paisa Image Source : Yes Bank reconstruction plan

नई दिल्ली। संकट ग्रस्त यस बैंक में फेडरल बैंक ने भी निवेश पर सहमति दी है। शनिवार को बैंक ने बाजार को निवेश के बारे में जानकारी दी। फेडरल बैंक के मुताबिक वो यस बैंक में 300 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दे चुका है। प्रस्ताव के मुताबिक फेडरल बैंक 10 रुपये प्रति शेयर कीमत पर 30 करोड़ शेयर की खरीद करेगा। बैंक ने शनिवार को खरीद के लिए इक्विटी कमिटमेंट लैटर भी जारी कर दिया है। 

कैबिनेट ने बैंक के लिए पुनर्गठन योजना को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद 18 मार्च से बैंक पर लगे प्रतिबंध हट जाएंगे। मंजूरी के ऐलान के बाद शुक्रवार देर रात बंधन बैंक के बोर्ड ने भी यस बैंक में 300 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है। 

अब तक कुल 7 बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने यस बैंक में निवेश के लिए हामी भरी है। इसमें एसबीआई बैंक में 7250 करोड़ रुपये निवेश का ऐलान कर चुका है। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी यस बैंक में 1000-1000 करोड़ कीमत की हिस्सेदारी खरीदेंगे। वहीं एक्सिस बैंक 600 करोड़ रुपये में 60 करोड़ और कोटक महिंद्रा बैंक 500 करोड़ रुपये में 50 करोड़ शेयर खरीदेगा।

Latest Business News