A
Hindi News पैसा बिज़नेस फिनो पेमेंट्स बैंक अक्‍टूबर तक जुटाएगी 300 करोड़ रुपए, खोलेगी 100 नई शाखाएं और लगाएगी 10000 माइक्रो ATM

फिनो पेमेंट्स बैंक अक्‍टूबर तक जुटाएगी 300 करोड़ रुपए, खोलेगी 100 नई शाखाएं और लगाएगी 10000 माइक्रो ATM

फिनो पेमेंट्स बैंक ने इस साल अक्‍टूबर तक 300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषि गुप्ता ने कहा कि हम सितंबर-अक्तूबर तक 300 करोड़ रुपए जुटाएंगे।

Fino Payments Bank- India TV Paisa Fino Payments Bank

मुंबई। फिनो पेमेंट्स बैंक ने इस साल अक्‍टूबर तक 300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषि गुप्ता ने कहा कि हम सितंबर-अक्तूबर तक 300 करोड़ रुपए जुटाएंगे। उन्होंने बताया कि यह राशि शेयरों के निजी नियोजन से जुटाई जाएगी। इसके तहत निवेशकों को नए शेयर जारी किए जाएंगे। इस राशि का इस्तेमाल कारोबारी विस्तार, टेक्‍नोलॉजी और मार्केटिंग पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी के कुछ प्रवर्तक अपनी हिस्सेदारी का विनिवेश कर सकते हैं।

फिनो पेमेंट्स बैंक के शेयरधारकों में आईसीआईसीआई बैंक, आईएफसी और बीपीसीएल शामिल हैं। हिस्सेदारी बिक्री के लिए बैंक मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति के अंतिम चरण में है।

गुप्ता ने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान हमारा अपनी शाखाओं की संख्या में 100 की वृद्धि करने का है। अभी उसकी शाखाएं 422 हैं। इसके अलावा बैंक की 10,000 माइक्रो एटीएम भी लगाने की है।

Latest Business News