A
Hindi News पैसा बिज़नेस इंडिगो का प्री-दिवाली ऑफर, सिर्फ 888 रुपए में खरीदें हवाई टिकट

इंडिगो का प्री-दिवाली ऑफर, सिर्फ 888 रुपए में खरीदें हवाई टिकट

घरेलू एयरलाइन कंपनी IndiGo लोगों को सिर्फ 888 रुपए में हवाई सफर करवाएगी। हालांकि यह ऑफर कुछ चुनिंदा डॉमेस्टिक रूट्स के लिए ही है।

Low Fares: IndiGo का प्री-दिवाली ऑफर, सिर्फ 888 रुपए में खरीदें हवाई टिकट- India TV Paisa Low Fares: IndiGo का प्री-दिवाली ऑफर, सिर्फ 888 रुपए में खरीदें हवाई टिकट

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में ऑफर्स की बारिश हो रही है। ई-कॉमर्स कंपनी हो या फिर एयरलाइंस सभी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए भारी डिस्काउंट दे रही हैं। इसी कड़ी में घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) लोगों को सिर्फ 888 रुपए में हवाई सफर करवाएगी। हालांकि यह ऑफर कुछ चुनिंदा डॉमेस्टिक रूट्स के लिए ही है। अच्छी बात यह है कि 888 रुपए में सारे टैक्स भी शामिल हैं। इससे पहले विस्तारा, स्पाइसजेट, एयरएशिया इंडिया और जेट एयरवेज सस्ती टिकट पेश कर चुकी हैं।

एयर टिकट बुक करने का आखिरी मौका

  • IndiGo एयरलाइंस की छूट का फायदा लेने के लिए कल तक का समय।
  • टिकटों की बुकिंग 8 अक्टूबर तक खुली रहेगी और 13 अप्रैल 2016 तक के दौरान आप यात्रा कर सकते हैं।
  • ये ऑफर सीमित सीटों के लिए है और ये नॉन रिफंडेबल है।
  • अगर आपने टिकट कैंसिल कराया तो पैसे रिफंड नहीं होंगे।

तस्‍वीरों में देखिए देश के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट

Airport

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

इन रूट्स पर कंपनी दे रही है डिस्काउंट

  • ऑफर के तहत कुछ चुनिंदा घरेलू रूटों पर ही 888 रुपए में टिकट बुक की जा सकती है।
  • इस ऑफर के तहत जनवरी 2016 के लिए दिल्ली-जयपुर रूट की टिकट 888 रुपए में ले सकते हैं।
  • अक्टूबर के आखिर का दिल्ली-मुंबई रूट पर इकॉनमी क्लास का टिकट 2152 रुपए में ले सकते हैं।
  • दिल्ली से इंदौर की एक तरफ की टिकट 2410 रुपए में उपलब्ध है।
  • दिल्ली से बंग्लुरू तक का एक तरफ का किराया 2838 रुपए है।
  • दिल्ली से लखनऊ तक का सफर 1492 रुपए में कर सकते हैं।

त्योहारों के इस सीजन में स्पाइसजेट, विस्तारा, एयरएशिया और जेट एयरवेज ने भी सस्ते टिकट के ऑफर किए हैं। इंडिगो के इस ऑफर को लेने के लिए आप https://www.goindigo.in/ पर जाकर सभी रूट्स चेक कर सकते हैं और सस्ते में हवाई यात्रा का फायदा उठा सकते हैं। 

Latest Business News