A
Hindi News पैसा बिज़नेस Forbes India Rich List 2019: लगातार 12वें साल मुकेश अंबानी शीर्ष पर, गौतम अडानी आए दूसरे नंबर पर

Forbes India Rich List 2019: लगातार 12वें साल मुकेश अंबानी शीर्ष पर, गौतम अडानी आए दूसरे नंबर पर

मुकेश अंबानी लगातार 12वें साल भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में उभरकर सामने आए हैं। उनके पास 51.4 अरब डॉलर की संपत्ति है।

Forbes India Rich List 2019: Mukesh Ambani tops for 12th year; Gautam Adani jumps to No 2- India TV Paisa Image Source : FORBES INDIA RICH LIST Forbes India Rich List 2019: Mukesh Ambani tops for 12th year; Gautam Adani jumps to No 2

नई दिल्‍ली। अर्थव्‍यवस्‍था के चुनौती भरे दौर से गुजरने की वजह से 2019 फोर्ब्‍स इंडिया रिच लिस्‍ट में शामिल अरबपतियों की कुल संपत्ति पिछले साल की 452 अरब डॉलर की तुलना में 8 प्रतिशत घट गई है। भारत के 100 अमीर व्‍यक्तियों में से आधे की संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई है।

मुकेश अंबानी लगातार 12वें साल भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति के रूप में उभरकर सामने आए हैं। उनके पास 51.4 अरब डॉलर की संपत्ति है। उन्‍होंने जियो की वजह से अपनी संपत्ति में 4.1 अरब डॉलर का इजाफा किया है। 34 करोड़ यूजर्स के साथ यह देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है।

जिसकी संपत्ति सबसे ज्‍यादा बढ़ी है वह हैं इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर उद्योगपति गौतम अडानी, जो इस बार 8वें स्‍थान से सीधे दूसरे स्‍थान पर आ गए हैं। उनकी कुल संपत्ति 15.7 अरब डॉलर आंकी गई है। 9 साल के लंबे इंतजार के बाद अडानी को इस साल जून में ऑस्‍ट्रेलियन कोल ब्‍लॉक में काम शुरू करने की मंजूरी मिली है। उन्‍होंने एयरपोर्ट से लेकर डाटा सेंटर जैसे नए कारोबार में भी प्रवेश किया है।

15.6 अरब डॉलर के साथ हिंदुजा ब्रदर्स इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर हैं। 15 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पलोनजी मिस्‍त्री को चौथे स्‍थान पर रखा गया है। संपत्ति में 4 अरब डॉलर के इजाफे के साथ उदय कोटक पहली बार टॉप-5 में शामिल हुए हैं। उनके पास 14.8 अरब डॉलर की संपत्ति है। पिछले साल उनके कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 39 प्रतिशत उछला है।

इस साल की टॉप-100 लिस्‍ट में चार लोगों को फ‍िर से शामिल किया गया है। इनमें शामिल हैं कलपतरू के मोफतराज मुनोत (रैंक 75, संपत्ति 1.85 अरब डॉलर), यूपीएल के रज्‍जू श्रॉफ (रैंक 87, 1.69 अरब डॉलर), इंफोसिस के सह-संस्‍थापक के दिनेश (संपत्ति 1.61 अरब डॉलर) और एसडी शिबूलाल (रैंक 100, संपत्ति 1.4 अरब डॉलर)।

छह लोगों को इस साल की लिस्‍ट में पहली बार स्‍थान दिया गया है। इनमें शामिल हैं एलकेम लैबोरेटरीज का प्रवर्तक सिंह परिवार (रैंक 41, संपत्ति 3.18 अरब डॉलर), बायजू के संस्‍थापक बायजू रविंद्रन (रैंक 72, संपत्ति 1.91 अरब डॉलर), एरिस्‍टो फार्मास्‍यूटिकल के महेंद्र प्रसाद (रैंक 81, संपत्ति 1.77 अरब डॉलर), हल्‍दीराम स्‍नैक्‍स के मनोहर लाल और मधुसुदन अग्रवाल (रैंक 86, संपत्ति 1.7 अरब डॉलर), लोकप्रिय सैनिट्री वेयर ब्रांड जैक्‍वार के प्रवर्तक राजेश मेहरा (रैंक 95, संपत्ति 1.5 अरब डॉलर) और एस्‍ट्रल पॉली टेक्निक के संदीप इंजीनियर (रैंक 98, संपत्ति 1.45 अरब डॉलर)।

भारत के टॉप-10 अरबपति और उनकी संपत्ति

  1. मुकेश अंबानी 51.4 अरब डॉलर
  2. गौतम अडानी 15.7 अरब डॉलर
  3. हिंदुजा बंधु 15.6 अरब डॉलर
  4. पलोनजी मिस्‍त्री 15 अरब डॉलर
  5. उदय कोटक 14.8 अरब डॉलर
  6. शिव नादर 14.4 अरब डॉलर
  7. राधाकृष्‍ण दमानी 14.3 अरब डॉलर
  8. गोदरेज परिवार 12 अरब डॉलर
  9. लक्ष्‍मी निवास मित्‍तल 10.5 अरब डॉलर
  10. कुमार मंगलम बिड़ला 9.6 अरब डॉलर

Latest Business News