A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत का विदेशी मुद्रा भंड़ार 1.492 बिलियन डॉलर बढ़कर 641.008 बिलियन डॉलर पर पहुंचा

भारत का विदेशी मुद्रा भंड़ार 1.492 बिलियन डॉलर बढ़कर 641.008 बिलियन डॉलर पर पहुंचा

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक 15 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में देश के खजाने में तेजी आने का मुख्य कारण विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए) में इजाफा होना है।

भारत के विदेशी मुद्रा भंड़ार में जबरदस्त इजाफा, 641.008 बिलियन डॉलर पर पहुंचा- India TV Paisa Image Source : AP भारत के विदेशी मुद्रा भंड़ार में जबरदस्त इजाफा, 641.008 बिलियन डॉलर पर पहुंचा

नई दिल्ली: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 1.492 अरब डॉलर बढ़कर 641.008 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को अपने ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी। इससे पिछले आठ अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशीमुद्रा भंडार 2.039 अरब डॉलर बढ़कर 639.516 अरब डॉलर हो गया था। इससे पूर्व तीन सितंबर 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशीमुद्रा भंडार 642.453 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। 

आरबीआई के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 15 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह वृद्धि मुख्य रूप से विदेशीमुद्रा आस्तियों (एफसीए) के बढ़ने की वजह से हुई जो कुल मुद्राभंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। रिजर्व बैंक ने कहा कि आलोच्य सप्ताह में भारत की विदेशीमुद्रा आस्तियां (एफसीए) 95 करोड़ डॉलर बढ़कर 577.951 अरब डॉलर हो गई। 

डॉलर में बताई जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्ति में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल है। समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण आरक्षित भंडार 55.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 38.579 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आईएमएफ में देश का विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 2.1 करोड़ डॉलर घटकर 19.247 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में देश का आरक्षित विदेशीमुद्रा भंडार 60 लाख डॉलर बढ़कर 5.231 अरब डॉलर हो गया। 

Latest Business News