A
Hindi News पैसा बिज़नेस 02 अक्‍टूबर विशेष: महात्मा गांधी की 100वीं सालगिरह पर मिला था सबसे बड़ा सम्‍मान, पहली बार बैंक नोट पर छपी थी तस्‍वीर

02 अक्‍टूबर विशेष: महात्मा गांधी की 100वीं सालगिरह पर मिला था सबसे बड़ा सम्‍मान, पहली बार बैंक नोट पर छपी थी तस्‍वीर

1969 में भारतीय रिजर्व बैंक ने महात्मा गांधी के चित्र वाला पहला 100 रुपए का नोट जारी किया, जिसमें गांधी जी को सेवाग्राम आश्रम के आगे बैठा हुआ दिखाया गया था।

Gandhi Ji- India TV Paisa Image Source : FILE Gandhi Ji

नई दिल्‍ली। क्‍या आपको पता है राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की तस्‍वीर पहली बार बैंक नोट पर कब छपी थी? 50 साल पहले महात्‍मा गांधी की जन्‍म शताब्‍दी के मौके पर पहली बार 100 रुपए मूल्‍य के बैंक नोट पर राष्‍ट्रपिता की तस्‍वीर छापी गई थी। 1947 में आजादी मिलने के बाद यह महसूस किया गया कि ब्रिटिश राजा की तस्‍वीर को महात्‍मा गांधी की तस्‍वीर से बदला जाना चाहिए। इस मुद्दे पर सर्वसम्‍मति बनाने के लिए सरकार को काफी समय लगा। इस बीच, राजा की तस्‍वीर को गांधी की तस्‍वीर से बदलने के बजाये सारनाथ के सिंह स्‍तंभ से बदल दिया गया।

1969 में भारतीय रिजर्व बैंक ने महात्‍मा गांधी के चित्र वाला पहला 100 रुपए का नोट जारी किया, जिसमें गांधी जी को सेवाग्राम आश्रम के आगे बैठा हुआ दिखाया गया था। इसके बाद 1987 में राष्‍ट्रपिता की तस्‍वीर बैंक नोटों पर नियमित तौर पर छापी जाने लगी, इसी साल अक्‍टूबर में 500 रुपए के नई श्रृंखला में मुस्‍कुराते हुए गांधी जी की फोटो छापी गई। इसके बाद महात्‍मा गांधी की तस्‍वीर का इस्‍तेमान नियमित रूप से विभिन्‍न मूल्‍य के नोटों पर किया जाने लगा।

Image Source : fileGandhi Ji

गांधी जी की तस्‍वीर से पहले कई डिजाइन और तस्‍वीरों को बैंक नोट में इस्‍तेमाल किया गया था। 1949 में सरकार अशोक स्‍तंभ के साथ एक रुपए का नया नोट लेकर आई थी। इसके बाद 1953 में नए नोटों पर हिंदी को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया था। 1954 में 1000, 500 और 10,000 रुपए मूल्‍य के नोटों को दोबारा चालू किया गया।

1000 के नोट पर तंजोर मंदिर, 5000 के नोट पर गेटवे ऑफ इंडिया और 10,000 के नोट पर अशोक स्‍तंभ की तस्‍वीर छापी गई थी। इन उच्‍च मूल्‍य के नोटों को 1978 में बंद कर दिया गया। 1980 में पूरी तरह से नए नोटों को जारी किया गया। आरबीआई ने 1996 में अतिरिक्‍त फीचर्स और नई महात्‍मा गांधी श्रृंखला के तहत नोटों को जारी किया।

Latest Business News