A
Hindi News पैसा बिज़नेस इंजन आपूर्ति के लिए एयर विस्तारा और जीई एविएशन के बीच हुआ 34 करोड़ डॉलर का सौदा

इंजन आपूर्ति के लिए एयर विस्तारा और जीई एविएशन के बीच हुआ 34 करोड़ डॉलर का सौदा

विमानों का इंजन बनाने वाली दिग्गज कंपनी जीई एविएशन ने इंजन आपूर्ति के लिए विस्‍तारा एयरलाइंस के साथ 34 करोड़ डॉलर से अधिक के सौदे पर हस्ताक्षर किये।

Vistara Airlines- India TV Paisa Vistara Airlines

मुंबई। विमानों का इंजन बनाने वाली दिग्गज कंपनी जीई एविएशन ने इंजन आपूर्ति के लिए विस्‍तारा एयरलाइंस के साथ 34 करोड़ डॉलर से अधिक के सौदे पर हस्ताक्षर किये। इस सौदे के तहत जीई एविएशन निजी क्षेत्र की इस भारतीय विमान सेवा कंपनी के बोइंग 787 विमानों के बड़े के लिये जीईएनएक्स-1बी इंजन की आपूर्ति करेगी। जीई एविएशन ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि इन इंजनों की आपूर्ति 2020-2021 तक किए जाने की उम्मीद है।

दिल्ली की विस्‍तारा एयर लाइन ने में बोइंग कंपनी से छह बी787-9 (ड्रीमलाइनर) यात्री जेट विमान खरीदने का अनुबंध किया। इसके अलावा इस सौदे के तहत वह अपने मध्यम और लंबी दूरी के अंतरराष्ट्रीय परिचालनों के लिये ऐसे चार और विमान खरीद सकती है।

आपको बता दें कि पिछले महीने विस्‍तारा ने कुल 19 एयरबस और बोइंग एयरक्राफ्ट के ऑर्डर दिए थे जिसका मूल्‍य 3.1 अरब डॉलर यानी तकरीबन 21,344 करोड़ रुपए था। कंपनी अपने विदेशी उड़ानों में तेजी से विस्‍तार करना चाहती है।

Latest Business News