A
Hindi News पैसा बिज़नेस ट्रेन टिकट अप्रैल के बाद फिर होगा महंगा, बड़े घाटे के चलते रेलवे उठा सकता है ये कदम

ट्रेन टिकट अप्रैल के बाद फिर होगा महंगा, बड़े घाटे के चलते रेलवे उठा सकता है ये कदम

IRCTC की वेबसाइट के जरिए बुक किया जाने वाले ट्रेन टिकट फिर से महंगा हो सकते है। दरअसल कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए ये नया कदम उठाया गया था।

ट्रेन टिकट अप्रैल के बाद फिर होगा महंगा, बड़े घाटे के चलते रेलवे उठा सकता है ये कदम- India TV Paisa ट्रेन टिकट अप्रैल के बाद फिर होगा महंगा, बड़े घाटे के चलते रेलवे उठा सकता है ये कदम

नई दिल्ली।  IRCTC की वेबसाइट के जरिए बुक किए जाने वाले ट्रेन टिकट फिर से महंगे हो सकते है। दरअसल कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए ये नया कदम उठाया गया था। हालांकि सरचार्ज के रूप में ही रेलवे की कंपनी IRCTC को सालाना करीब 550 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। साथ ही, रेलवे IRCTC को शेयर बाजार में लिस्ट करना चाहती है। इसीलिए IRCTC को होने वाले इस नुकसान की भरपाई पर रेलवे फिर से सरचार्ज लगाने का फैसला ले सकता है। हालांकि इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है

रेलवे कर रहा है विचार

  • मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरचार्ज हटाने के बारे में बजट स्पीच में ऐलान किया गया था।
  • रेलवे का इरादा है कि नोटबंदी के बाद ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन रेल टिकट लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उसी कवायद के तहत ही यह ऐलान किया गया।
  • सूत्रों का कहना है कि रेलवे की सोच थी कि यह सरचार्ज मार्च तक ही हटाया जाए लेकिन मार्च तक का जिक्र नहीं किया गया।
  • ऐसे में अब रेलवे इस बात पर विचार कर रहा है कि मार्च के बाद सरचार्ज फिर से लगा दिया जाए या फिर सरचार्ज हटने से होने वाले नुकसान के लिए कोई दूसरे विकल्प सोचे जाएं।

यह भी पढ़ें : भारतीय रेलवे ने उठाया एक और बड़ा कदम, अब AC कोच में मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं

तस्‍वीरों में देखिए भारत की लग्‍जरी ट्रेनों को

Luxury train in india

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

दूसरे ऑप्शंस की भी हो रही है तलाश

  • रेलवे बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि कुछ अधिकारी इस पक्ष में भी हैं कि IRCTC की ऑनलाइन टिकट वाली वेबसाइट पर भारी हिट्स मिलते हैं, उसे भुनाने के लिए IRCTC को पहले ही कदम उठाने चाहिए थे।
  • ऐसी राय रखने वाले अधिकारियों का मानना है कि सरचार्ज वापस लगाने की बजाय IRCTC से कहा जाए कि वह खुद आमदनी के दूसरे रास्तों को खोजे।
  • ऐसी राय रखने वालों का मानना है कि IRCTC सरचार्ज की कमाई पर ही निर्भर हो गई और उसने अपनी वेबसाइट की लोकप्रियता भुनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए।

Latest Business News