A
Hindi News पैसा बिज़नेस Q3 Results: जिलेट का शुद्ध लाभ 7 प्रतिशत बढ़कर 58.77 करोड़ रुपए, अमार राजा बैटरी का लाभ 20% बढ़ा

Q3 Results: जिलेट का शुद्ध लाभ 7 प्रतिशत बढ़कर 58.77 करोड़ रुपए, अमार राजा बैटरी का लाभ 20% बढ़ा

जिलेट इंडिया का शुद्ध लाभ दिसंबर 2017 में समाप्त तिमाही में 7.34 प्रतिशत बढ़कर 58.77 करोड़ रुपए हो गया।

gillette- India TV Paisa gillette

नई दिल्ली। जिलेट इंडिया का शुद्ध लाभ दिसंबर 2017 में समाप्त तिमाही में 7.34 प्रतिशत बढ़कर 58.77 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 54.75 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कंपनी का वित्तीय वर्ष जुलाई से जून होता है। 

जिलेट इंडिया ने बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन से आय 407.52 करोड़ रुपए रही, जो कि पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 396.82 करोड़ रुपए थी। 

कंपनी ने कहा कि एक जुलाई से जीएसटी के लागू होने के कारण परिचालन से हुई आय तुलना योग्य नहीं है। कंपनी के मुताबिक सौंदर्य प्रसाधन और दांतों की सफाई से जुड़े उत्पादों के कारोबार के चलते तुलनात्मक बिक्री दहाई अंकों में रही है। 

अमार राजा बैटरीज का शुद्ध मुनाफा 20 प्रतिशत बढ़ा  

प्रमुख बैटरी निर्माता कंपनी अमार राजा बैटरीज का शुद्ध लाभ दिसंबर 2017 में समाप्त तिमाही में 19.70 प्रतिशत बढ़कर 134.45 करोड़ रुपए हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 112.32 करोड़ रुपए था। 

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी आय 1,513.82 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,570.22 करोड़ रुपए हो गई। अमार राजा बैटरीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस विजयानंद ने कहा कि ऑटो क्षेत्र से मजबूत वृद्धि कंपनी के लिए अच्छी खबर है और हम मूल उपकरण (ओई) तथा रिप्लेसमेंट बाजार खंड में अपनी स्थिति को मजबूत करने में सक्षम हैं।

Latest Business News