A
Hindi News पैसा बिज़नेस दिसंबर में रत्न-आभूषण निर्यात 1.28 प्रतिशत बढ़कर 17,337.52 करोड़ रुपए रहा

दिसंबर में रत्न-आभूषण निर्यात 1.28 प्रतिशत बढ़कर 17,337.52 करोड़ रुपए रहा

भू-राजनीतिक तनाव और बड़े विकसित बाजारों की मांग में नरमी से दिसंबर 2019 में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात साल भर पहले की तुलना में 1.28 प्रतिशत गिरकर 17,337.52 करोड़ रुपए रह गया।

gems and jewellery export- India TV Paisa gems and jewellery export

मुंबई। भू-राजनीतिक तनाव और बड़े विकसित बाजारों की मांग में नरमी से दिसंबर 2019 में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात साल भर पहले की तुलना में 1.28 प्रतिशत गिरकर 17,337.52 करोड़ रुपए रह गया। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2018 में रत्न एवं आभूषण निर्यात 17,561.98 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान अप्रैल से लेकर दिसंबर तक रत्नों एवं आभूषणों का कुल निर्यात 4.37 प्रतिशत गिरकर 1,94,906.30 करोड़ रुपए रह गया। 

वित्त वर्ष 2018-19 की समान अवधि में 2,03,812.21 करोड़ रुपए के रत्न एवं आभूषण निर्यात किए गए। वहीं तराशे व पॉलिश किये गये हीरों का निर्यात दिसंबर 2019 में 3.92 प्रतिशत गिरकर 8,926.58 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष के पहले नौ महीने के दौरान तराशे व पॉलिश किये गये हीरों का निर्यात 17.14 प्रतिशत गिरकर 1,03,225.90 करोड़ रुपए रहा। हालांकि, स्वर्ण आयात दिसंबर में 1.43 प्रतिशत बढ़कर 5,624.75 करोड़ रुपये और पहले नौ महीने के दौरान 6.12 प्रतिशत बढ़कर 65,623.16 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

Latest Business News