A
Hindi News पैसा बिज़नेस जनरल मोटर्स का बिक्री बढ़ाने के लिए नया फॉर्मूला, अपडेटेड क्रूज कार की कीमत 86,000 रुपए तक घटाई

जनरल मोटर्स का बिक्री बढ़ाने के लिए नया फॉर्मूला, अपडेटेड क्रूज कार की कीमत 86,000 रुपए तक घटाई

जनरल मोटर्स इंडिया ने अपनी मिड-साइज सेडान क्रूज की कीमत 86,000 रुपए तक घटा दी है। कंपनी ने तकरीबन एक माह पहले ही इस मॉडल के अपडेटेड वर्जन को लॉन्‍च किया था।

जनरल मोटर्स का बिक्री बढ़ाने के लिए नया फॉर्मूला, अपडेटेड क्रूज कार की कीमत 86,000 रुपए तक घटाई- India TV Paisa जनरल मोटर्स का बिक्री बढ़ाने के लिए नया फॉर्मूला, अपडेटेड क्रूज कार की कीमत 86,000 रुपए तक घटाई

नई दिल्‍ली। जनरल मोटर्स इंडिया ने अपनी मिड-साइज सेडान क्रूज की कीमत 86,000 रुपए तक घटा दी है। कंपनी ने तकरीबन एक माह पहले ही इस मॉडल के अपडेटेड वर्जन को लॉन्‍च किया था। कंपनी ने इस कार के टॉप-एंड वर्जन की कीमत 86,000 रुपए और एंट्री-लेवल वर्जन की कीमत 73,000 रुपए घटाई है। कंपनी ने इस मॉडल की बिक्री बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है।

कंपनी ने अपडेटेड क्रूज को 30 जनवरी को लॉन्‍च किया था, इसकी कीमत 14.68 लाख से 17.81 लाख रुपए के बीच थी। अब इस मॉडल की नई कीमत 13.95 लाख रुपए से 16.95 लाख रुपए (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) के बीच होगी। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, हमने नई शेवरले क्रूज 2016 का मूल्य रणनीतिक तरीके से तय किया है। इससे इस महत्वपूर्ण खंड में हमारी बाजार हिस्‍सेदारी बढ़ाने की रणनीति सुगम हो सकेगी।

कंपनी ने कीमत ऐसे समय में घटाई है जब वह अपनी बिक्री बढ़ाने की चुनौती से जूझ रही है, जबकि अन्‍य ऑटो कंपनियों की बिक्री बढ़ रही है। अप्रैल-जनवरी अवधि में जनरल मोटर्स इंडिया ने 14,477 यूनिट की बिक्री है, जबकि इससे पहले साल की समान अवधि में कंपनी ने 26,055 यूनिट की बिक्री की थी। कंपनी भारत में स्‍पार्क, बीट, सेल, टवेरा मॉडल की बिक्री करती है। अपडेटेड शेवरले क्रूज में टर्बोचार्ज्‍ड 2.0 लीटर डीजल इंजन लगाया गया है और यह 6 स्‍पीड मैनुअल और 6 स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

Latest Business News