A
Hindi News पैसा बिज़नेस गोवा में पेट्रोल पर वैट 15 से घटकर हुआ 9 फीसदी, अब 60 रुपए लीटर मिलेगा ईंधन

गोवा में पेट्रोल पर वैट 15 से घटकर हुआ 9 फीसदी, अब 60 रुपए लीटर मिलेगा ईंधन

गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को 15 फीसदी से घटाकर नौ फीसदी कर दिया है

गोवा में पेट्रोल पर वैट 15 से घटकर हुआ 9 फीसदी, अब 60 रुपए लीटर मिलेगा ईंधन- India TV Paisa गोवा में पेट्रोल पर वैट 15 से घटकर हुआ 9 फीसदी, अब 60 रुपए लीटर मिलेगा ईंधन

पणजी। गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को 15 फीसदी से घटाकर नौ फीसदी कर दिया है, जिसके कारण पेट्रोल की कीमत 60 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले गोवा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 62.77 रुपए प्रति लीटर थी।

16 दिसंबर को सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि करने से गोवा में पेट्रोल की कीमत 60 रुपए के स्‍तर को पार कर गई थी, जबकि गोवा सरकार ने जनता से वादा किया है कि वह राज्‍य में पेट्रोल की कीमत को 60 रुपए से अधिक  नहीं होने देगी।

यह भी पढ़े: खत्म हुआ सस्ते पेट्रोल-डीजल का दौर, 2017 के पहले 6 महीने में 80 रुपए तक पहुंच सकते हैं पेट्रोल के भाव

  • साढ़े चार साल में ऐसा तीसरी बार हुआ है कि राज्य सरकार ने प्रदेश में पेट्रोल पर लगने वाले वैट में कटौती की है।
  • साल 2012 में गोवा में पेट्रोल की कीमत में भारी कमी की गई थी।
  • उस समय राज्य में सत्ता में आई भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले 22 फीसदी वैट को लगभग खत्म कर दिया था।
  • भाजपा ने चुनावी घोषणापत्र में वैट की दर कम कर पेट्रोल की कीमत कम करने का वादा किया था।
  • लेकिन, पिछले दो वर्षों के दौरान सरकार ने वैट की दरों में बढ़ोतरी कर उसे 2012 से पहले के स्तर पर ला दिया।

मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने दावा किया था कि

साल 2012 में पेट्रोल पर वैट को 0.1 फीसदी तक लाने का फैसला केवल उस वक्त पेट्रोल की कीमत कम करने के उद्देश्य से किया गया था, क्योंकि उस वक्त पेट्रोल की कीमत सबसे उच्च स्तर पर थी।

तस्‍वीरों में देखिए भारत अपनी जरूरत के लिए कितना तेल करता है इंपोर्ट

Crude Oil Facts New

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • पारसेकर ने कहा था कि वैट की दरों को जरूरत के अनुसार बढ़ाकर या घटाकर गोवा में पेट्रोल की कीमत 60 रुपए प्रति लीटर के आसपास रखी जाएगी।

Latest Business News