A
Hindi News पैसा बिज़नेस बजट एयरलाइन गो एयर ने मुंबई-माले के बीच विमान सेवा की शुरुआत की

बजट एयरलाइन गो एयर ने मुंबई-माले के बीच विमान सेवा की शुरुआत की

वाडिया समूह की किफायती विमानन कंपनी गो एयर ने रविवार से यहां के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से मालदीव की राजधानी माले के बीच सीधी उड़ान सेवाओं की शुरुआत की।

GoAir launches 2nd overseas route with Mumbai-Male service- India TV Paisa GoAir launches 2nd overseas route with Mumbai-Male service

मुंबई: वाडिया समूह की किफायती विमानन कंपनी गो एयर ने छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से मालदीव की राजधानी माले के बीच सीधी उड़ान सेवाओं की शुरुआत की। यह इसकी दूसरी अंतरराष्ट्रीय सेवा है। एयरलाइन ने शुक्रवार को नयी दिल्ली से थाईलैंड के फुकेत के लिए सेवा के साथ अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर उड़ान शुरुआत की थी।

गो एयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कोरनेलिस व्रिसज्विक ने कहा कि हम अपने नये वैश्विक नेटवर्क के नए गंतव्य के रूप में माले का स्वागत करते हैं। भारत से पर्यटन के लिए विदेश जाने वालों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि को देखते हुए गो एयर ने नयी दिल्ली और मुंबई से माले के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की है। मुंबई-माले मार्ग पर ए320 नियो विमान लगाया गया है।

Latest Business News