A
Hindi News पैसा बिज़नेस गोदरेज इंडस्ट्रीज का चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 16 फीसदी घटा

गोदरेज इंडस्ट्रीज का चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 16 फीसदी घटा

गोदरेज इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 31 मार्च 2016 को समाप्त चौथी तिमाही में 16.42 फीसदी घटकर 116.13 करोड़ रुपए रह गया।

गोदरेज इंडस्ट्रीज का चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 16 फीसदी घटा, हुआ 116 करोड़ रुपए का लाभ- India TV Paisa गोदरेज इंडस्ट्रीज का चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 16 फीसदी घटा, हुआ 116 करोड़ रुपए का लाभ

नई दिल्ली। गोदरेज इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 31 मार्च 2016 को समाप्त चौथी तिमाही में 16.42 फीसदी घटकर 116.13 करोड़ रुपए रह गया। गोदरेज इंडस्ट्रीज ने बीएसई को नियामकीय सूचना में बताया कि कंपनी को पिछले वित्तवर्ष की जनवरी से मार्च की तिमाही में 138.96 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 11.76 फीसदी बढ़कर 2,543.67 करोड़ रुपए की हुई, जो पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में 2,275.82 करोड़ रुपए रही थी।

हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस का मुनाफा 41 करोड़ रुपए  

हिंदुजा समूह की बीपीओ इकाई, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस (एचजीएस) का एकीकृत मुनाफा मार्च में समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 40.8 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी की बिक्री, समीक्षाधीन अवधि में 913.9 करोड़ रुपए रही। कंपनी को 2015-16 में 41.3 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था और बिक्री 706.8 करोड़ रुपए रही।

कंपनी के मुताबिक इस नतीजे की तुलना पिछले आंकड़ों से नहीं की जा सकती क्योंकि हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस ने 2015 में करीब 17 करोड़ रुपए में एम्फेसिस और इसकी सहयोगी कंपनी एमसोर्स इंडिया के बीपीओ कारोबार का उल्लेखनीय हिस्से का अधिग्रहण किया था। कंपनी के मुख्य कार्यकारी पार्थ डे सरकार ने कहा, वित्त वर्ष 2015-16 में एचजीएस की शुरुआत धीमी रही लेकिन साल की समाप्ति हमने जोरदार प्रदर्शन के साथ की।

Latest Business News