A
Hindi News पैसा बिज़नेस सस्ता हुआ सोना और चांदी, जानिए आज क्या रहीं कीमतें

सस्ता हुआ सोना और चांदी, जानिए आज क्या रहीं कीमतें

सोना सोमवार को 326 रुपये टूटकर 52,423 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 52,749 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी की कीमत 945 रुपये लुढ़क कर 68,289 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

<p>सोने और चांदी में आज...- India TV Paisa Image Source : FILE सोने और चांदी में आज नरमी का रुख

नई दिल्ली। विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों को देखते हुए हाजिर बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सोना सोमवार को 326 रुपये टूटकर 52,423 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 52,749 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इसके साथ ही चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली। सोमवार को चांदी की कीमत 945 रुपये लुढ़क कर 68,289 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 69,234 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी।

इस बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे मजबूत होकर 73.38 पर बंद हुआ। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,940 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 26.50 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर में सुधार के साथ सोने की कीमत दबाव में रही।’’ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘डॉलर की विनिमय दर में वृद्धि के साथ सोना शुरूआती लाभ को बरकरार नहीं रख पाया और इसमें गिरावट आयी।’’

वही हाजिर मांग में दबाव रहने से वायदा बाजार में भी सोने और चांदी में गिरावट देखने को मिली। सोमवार को सोना 0.44 प्रतिशत गिरकर 51,490 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोना 225 रुपये यानी 0.44 प्रतिशत टूटकर 51,490 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 8,443 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वहीं दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोना 243 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत नरम होकर 51,617 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया। वहीं मांग में नरमी के बीच सटोरियों के सौदा कम किये जाने से वायदा बाजार में सोमवार को चांदी 0.85 फीसदी टूट गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये चांदी की कीमत 577 रुपये लुढ़क कर 67,300 रुपये प्रति किलो रही। इसमें 16,980 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

Latest Business News