A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोने की कीमतों मे गिरावट चांदी में बढ़त, जानिए क्या रही आज की कीमतें

सोने की कीमतों मे गिरावट चांदी में बढ़त, जानिए क्या रही आज की कीमतें

आज के कारोबार में सोना 137 रुपये टूटकर 51,108 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,245 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 475 रुपये की तेजी के साथ 62,648 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

<p>सोने और चांदी की आज की...- India TV Paisa Image Source : FILE सोने और चांदी की आज की कीमतें

नई दिल्ली। रुपये की विनिमय दर में सुधार और कमजोर मांग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज के कारोबार में सोना 137 रुपये टूटकर 51,108 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,245 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 475 रुपये की तेजी के साथ 62,648 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 62,173 रुपये प्रति किलो रहा था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘रुपये के मूल्य में सुधार तथा कमजोर हाजिर मांग के कारण भारत में सोने की कीमतों पर दबाव रहा। दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 137 रुपये की गिरावट आयी।’’ घरेलू शेयर बाजार में तेजी के साथ रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 13 पैसे सुधरकर 73.71 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। न्यूयार्क में सोना 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,905.50 डालर प्रति औंस रह गया। वहीं चांदी की कीमत 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.60 डालर प्रति औंस हो गयी।

वहीं हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण वायदा बाजार में सोना कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलीवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 70 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की हानि के साथ 50,860 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इस अनुबंध में 13,591 लॉट के लिये कारोबार किया गया। वहीं दूसरी तरफ मजबूत हाजिर मांग होने की वजह से चांदी कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 432 रुपये की तेजी के साथ 62,338 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर अनुबंध के लिये चांदी का भाव 432 रुपये यानी 0.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,338 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 15,250 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई।

Latest Business News