A
Hindi News पैसा बिज़नेस Golden Investment: छोटे निवेश पर बेहतर रिटर्न पाने के लिए गोल्ड बॉन्ड है सुनहरा विकल्प, सोने की कीमत 36,000 रुपए तक पहुंचने का अनुमान

Golden Investment: छोटे निवेश पर बेहतर रिटर्न पाने के लिए गोल्ड बॉन्ड है सुनहरा विकल्प, सोने की कीमत 36,000 रुपए तक पहुंचने का अनुमान

आज से शुरू हो रहा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना का चौथा चरण छोटे निवेशकों के लिए फायदे का बड़ा मौका लेकर आया है।

Sovereign Gold Bond: सोने की कीमत 36,000 रुपए होने का अनुमान, गोल्‍ड बॉण्‍ड में छोटा निवेश दे सकता है बड़ा मुनाफा- India TV Paisa Sovereign Gold Bond: सोने की कीमत 36,000 रुपए होने का अनुमान, गोल्‍ड बॉण्‍ड में छोटा निवेश दे सकता है बड़ा मुनाफा

Story Highlights

  • केंद्र सरकार की महत्‍वाकांक्षी सॉवरेन गोल्‍ड बॉण्‍ड स्‍कीम का चौथा चरण सोमवार से शुरू हो रहा है।
  • इस बार आप न्‍यूनतम 1 ग्राम सोने में भी निवेश कर सकते हैं। इसका यूनिट प्राइज 3119 रुपए है।
  • विशेषज्ञों के अनुसार इस साल के अंत तक सोना 36000 रुपए के स्‍तर को पार कर सकता है।
  • सोने ने पिछले साल 15 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। ऐसे में आगे भी मुनाफा कमाने का अच्‍छा मौका है।

Latest Business News