A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोने का आयात 2015-16 में 10 फीसदी घटा, कमजोर घरेलू बिक्री रही प्रमुख वजह

सोने का आयात 2015-16 में 10 फीसदी घटा, कमजोर घरेलू बिक्री रही प्रमुख वजह

आभूषण निर्माताओं की हड़ताल तथा वैश्विक कीमत समरूपता के अभाव में वित्त वर्ष 2015-16 में सोने का आयात करीब 10 फीसदी घटकर 950 टन रहा।

सोने का आयात 2015-16 में 10 फीसदी घटा, कमजोर घरेलू बिक्री रही प्रमुख वजह- India TV Paisa सोने का आयात 2015-16 में 10 फीसदी घटा, कमजोर घरेलू बिक्री रही प्रमुख वजह

नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं की हड़ताल तथा वैश्विक कीमत समरूपता के अभाव में वित्त वर्ष 2015-16 में सोने का आयात करीब 10 फीसदी घटकर 950 टन रहा। सार्वजनिक क्षेत्र की एमएमटीसी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दुनिया का सबसे बड़ा स्वर्ण उपभोक्ता देश भारत ने इससे पूर्व वर्ष में 1,050 टन सोने की खरीद विदेशी बाजार से की थी। एमएमटीसी के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक वेद प्रकाश ने बताया कि सोने का आयात 2015-16 में 950 टन रहा जो 2014-15 में 1,050 टन था। आयात में कमी का कारण चांदी के अलावा अन्य आभूषणों पर एक प्रतिशत का उत्पाद शुल्क लगाए जाने के विरोध में आभूषण निर्माताओं की हड़ताल रही। वैश्विक बाजार में कीमत समरूपता के अभाव में भी पिछले वित्त वर्ष में आयात कम हुआ।

पिछले वित्त वर्ष में सोने का सर्वाधिक आयात बैंक ऑफ नोवा स्कोटिया ने किया, जो करीब 150 टन था। उसके बाद एमएमटीसी का स्थान रहा, जिसने 50 टन सोने का आयात किया।  सोने के अन्य प्रमुख आयातकों में रिद्धि सिद्धि बुलियन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, तनिष्क शामिल हैं। प्रकाश ने कहा, एमएमटीसी का सोने का आयात 2015-16 में घटकर 50 टन रहा, जो इससे पूर्व वर्ष में 70 टन था। इसका कारण 80:20 आयात नियम तथा अन्य गतिविधियां थीं।

Latest Business News