A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोने को लेकर बड़ी खबर, 2020-21 के चौकाने वाले आंकड़े आए सामने

सोने को लेकर बड़ी खबर, 2020-21 के चौकाने वाले आंकड़े आए सामने

सोने को लेकर बड़ी खबर आई है। बीते वित्त वर्ष 2020-21 में सोने का आयात 22.58 प्रतिशत बढ़कर 34.6 अरब डॉलर या 2.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

सोने को लेकर बड़ी खबर, 2020-21 के चौकाने वाले आंकड़े आए सामने- India TV Paisa Image Source : FILE सोने को लेकर बड़ी खबर, 2020-21 के चौकाने वाले आंकड़े आए सामने

नई दिल्ली: सोने को लेकर बड़ी खबर आई है। बीते वित्त वर्ष 2020-21 में सोने का आयात 22.58 प्रतिशत बढ़कर 34.6 अरब डॉलर या 2.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह गोल्ड इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर है। हालांकि सोने का आयात चालू खाते के घाटे (कैड) को प्रभावित करता है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार घरेलू मांग बढ़ने से सोने का आयात बढ़ा है। आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष के दौरान चांदी का आयात 71 प्रतिशत घटकर 79.1 करोड़ डॉलर रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में सोने का आयात 28.23 अरब डॉलर रहा था।

सोने के आयात में बढ़ोतरी के बावजूद बीते वित्त वर्ष में देश का व्यापार घाटा कम होकर 98.56 अरब डॉलर रह गया। 2019-20 में यह 161.3 अरब डॉलर रहा था। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) के चेयरमैन कोलिन शाह ने कहा कि घरेलू मांग बढ़ने से सोने का आयात बढ़ रहा है। शाह ने कहा कि अक्षय तृतीया तथा शादी-ब्याज के सीजन की वजह से सोने का आयात और बढ़ सकता है। इससे चालू खाते का घाटा भी बढ़ेगा।

देश में विदेशी मुद्रा के आने और यहां से बाहर जाने का अंतर कैड कहलाता है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोने का आयातक है। मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए सोने का आयात किया जाता है। बीते वित्त वर्ष में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 27.5 प्रतिशत घटकर 26 अरब डॉलर रह गया। मात्रा के हिसाब से भारत हर साल 800 से 900 टन सोने का आयात करता है। सरकार ने बजट में सोने पर आयात शुल्क 12.5 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है।

सोने का आज का रेट

आज 22 कैरेट सोने के लिए 44,860 रुपये प्रति 10 ग्राम का भुगतान करना होगा। 22 कैरेट सोने के लिए, आपको 4,48,600 रुपये प्रति 100 ग्राम का भुगतान करना होगा।  मुंबई में आज सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 44,860 रुपये, और 24 कैरेट के लिए 47,600 रुपये है। दिल्ली में सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 45,860 रुपये और 24 कैरेट के लिए 50,030 रुपये है। पुणे में आज सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 44,860 रुपये, और 24 कैरेट के लिए 45,860 रुपये है। शुक्रवार को नागपुर में सोने की दर 22 कैरेट के लिए 44,860 रुपये और 24 कैरेट के लिए 45,860 रुपये है।

भारत में आज सोने की कीमत 

शहर  22-k सोना (प्रति 10 ग्राम)  24-k सोना (प्रति 10 ग्राम)
कोयम्बटूर  43,630 रुपये  47,600 रुपये
पटना  44,860 रुपये 45,860 रुपये
अहमदाबाद  45,200 रुपये  47,160 रुपये
चंडीगढ़  45,860 रुपये 50,030 रुपये
जयपुर  45,860 रुपये  50,030 रुपये

Latest Business News