A
Hindi News पैसा बिज़नेस त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले सोने की बढ़ी मांग, कीमतों में 150 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी

त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले सोने की बढ़ी मांग, कीमतों में 150 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी

मजबूत वैश्विक रूख और घरेलू बाजार में त्योहारी सीजन के कारण फुटकर विक्रेताओं की बढ़ती मांग से सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।

त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले सोने की बढ़ी मांग, कीमतों में 150 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी- India TV Paisa त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले सोने की बढ़ी मांग, कीमतों में 150 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी

नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रूख और घरेलू बाजार में त्योहारी सीजन के कारण फुटकर विक्रेताओं की बढ़ती मांग से सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों के कमजोर मांग के कारण चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई। पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में 150 रुपए की उछाल देखने को मिली। वहीं चांदी 100 रुपए सस्ती हुई है। सर्राफा व्यापारियों के मुताबिक मजबूत वैश्विक रूख और त्योहारी सीजन के कारण सोने की कीमतों को सहारा मिला है।

सोने में 150 रुपए की तेजी

दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की सप्ताह के दौरान क्रमश: 31,050 रुपए और 30,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर मजबूत शुरुआत हुई और सप्ताह के दौरान 30 माह के उच्च स्तर क्रमश: 31,550 रुपए और 31,400 रुपए प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गई जो स्तर इससे पूर्व 26 फरवरी, 2014 को देखने को मिला था। बाद में मौजूदा स्तर पर इसे प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और कीमतें गिरकर क्रमश: 31,150 रुपए और 31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। लेकिन अब भी यह 150-150 रुपए की तेजी को दर्शाती हैं। गिन्नी के भाव भी 100 रुपए की तेजी के साथ 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए।

चांदी हुई 100 रुपए सस्ती

लिवाली और बिकवाली के झोंको के बीच उतार चढ़ाव भरे कारोबार में चांदी तैयार के भाव 100 रुपए की गिरावट के साथ 45,800 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव हालांकि 715 रुपए की तेजी के साथ 46,000 रुपए के स्तर को लांघते हुए 46,195 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। दूसरी ओर चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 75,000 रुपए और बिकवाल 76,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर स्थिरता का रूख लिए बंद हुए।

Latest Business News