A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोने में 710 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त, चांदी 313 रुपये मजबूत हुई

सोने में 710 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त, चांदी 313 रुपये मजबूत हुई

मजबूत हाजिर मांग की वजह से वायदा कारोबार में भी सोना और चांदी बढ़े

<p>gold and silver price</p>- India TV Paisa Image Source : GOOGLE gold and silver price

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 710 रुपये के पर्याप्त सुधार के साथ 53,797 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को सोने का बंद भाव 53,087 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी भी 313 रुपये की पर्याप्त तेजी के साथ 65,540 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। मंगलवार को यह 65,227 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लगभग अपरिवर्तित रुख के साथ 1,958.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव भी स्थिरता का रुख लिए 24.27 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘निवेशकों को बाजार के भविष्य के संकेतों के लिए फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों का इंतजार है, जिसके कारण सोने में सुस्ती का रुख बना रहा।’’  

वहीं हाजिर मांग की मदद से सोने और चांदी के वायदा कारोबार में भी बढ़त देखने को मिली। मजबूत हाजिर मांग के कारण वायदा बाजार में सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में बुधवार को सोना 217 की तेजी के साथ 52,808 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 217 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,808 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।  वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 567 रुपये अथवा 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,571 रुपये प्रति किग्रा हो गयी।

महामारी की अनिश्चितता के चलते सोने की कीमतों में निवेश मांग का असर देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ चांदी के खनन पर असर और लॉकडाउन खुलने के साथ औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है।

Latest Business News