A
Hindi News पैसा बिज़नेस एक हफ्ते में 470 रुपए सस्ता हुआ सोना, अमेरिका में बढ़ी ब्याज दरों से जारी रहेगी गिरावट

एक हफ्ते में 470 रुपए सस्ता हुआ सोना, अमेरिका में बढ़ी ब्याज दरों से जारी रहेगी गिरावट

कमजोर ग्लोबल संकेत और ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग के कारण शनिवार को सोना 26,000 रुपए के मनोवैग्यानिक स्तर के नीचे फिसल गया। सोना 470 रुपए सस्ता हुआ है।

एक हफ्ते में 470 रुपए सस्ता हुआ सोना, अमेरिका में बढ़ी ब्याज दरों से जारी रहेगी गिरावट- India TV Paisa एक हफ्ते में 470 रुपए सस्ता हुआ सोना, अमेरिका में बढ़ी ब्याज दरों से जारी रहेगी गिरावट

नई दिल्ली। पूरे हफ्ते के उतार-चढ़ाव के बाद सोना 470 रुपए सस्ता होकर बंद हुआ है। कमजोर ग्लोबल संकेत और ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग के कारण शनिवार को सोना 26,000 रुपए के मनोवैग्यानिक स्तर के नीचे फिसल गया। वहीं, इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का बनाने वालों की ओर से कमजोर मांग के कारण चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा लगभग एक दशक के बाद ब्याज दर में बढ़ोत्तरी के फैसले के कारण डॉलर मजबूत हुआ है, जिसके कारण सोने की मांग कमजोर पड़ गई।

सोने पर आयात शुल्क मूल्य में मामूली बढ़ोत्तरी

सरकार ने ग्लोबल कीमतों के रूख को ध्यान में लेते हुए सोने पर आयात शुल्क मूल्य में मामूली बढ़ोत्तरी कर इसे 347 डॉलर प्रति 10 ग्राम कर दिया है। लेकिन, चांदी पर इस शुल्क को कम कर 448 डॉलर प्रति किग्रा कर दिया है। चालू माह के पहले पखवाड़े में आयातित सोने पर शुल्क मूल्य 344 डॉलर प्रति 10 ग्राम और चांदी पर 461 डॉलर प्रति किग्रा निर्धारित किया गया था। आयात शुल्क मूल्य वह आधार मूल्य है जिसपर कम मूल्य आकलन की स्थिति से बचने के लिए सीमा शुल्क को निर्धारित किया जाता है। इसे सामान्यतया हर पखवाड़े संशोधन किया जाता है।

एक हफ्ते में 470 रुपए सस्ता हुआ सोना

दिल्ली में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत की कमजोर शुरूआत रही और दिन प्रतिदिन के कारोबार में 25,375 और 25,225 रुपए प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क गया। बाद में वैश्विक बाजारों में तेजी लौटने के बाद सप्ताहांत की ओर सोने की कीमतों में तेजी लौटी मगर इस तेजी के बावजूद यह अंतत: 470-470 रुपए की गिरावट प्रदर्शित करता क्रमश: 25,530 रुपए और 25,380 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। गिन्नी के भाव 24,200 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिरता का रूख लिए बंद हुए।

चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट

लिवाली और बिकवाली के झटकों के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान चांदी तैयार के भाव सप्ताहांत में 50 रुपए की गिरावट के साथ 33,800 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 45 रुपए की गिरावट के साथ 33,935 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। कमजोरी के आम रूख के अनुरूप चांदी सिक्कों के भाव 1,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 47,000 रुपए और बिकवाल 48,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।

Latest Business News