A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Smuggling: 5 साल में भारत लाया गया तस्‍करी कर 11,000 किलो सोना, कीमत है 3122 करोड़

Gold Smuggling: 5 साल में भारत लाया गया तस्‍करी कर 11,000 किलो सोना, कीमत है 3122 करोड़

वर्ष 2018-19 में सोने की तस्करी से जुड़े मामलों में एक साल पहले के मुकाबले 67 प्रतिशत का उछाल देखा गया और इस साल कुल 4,855 मामले दर्ज हुए।

Gold smuggling: More than 11,000 kg gold worth Rs 3,122 crore seized over five years - India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Gold smuggling: More than 11,000 kg gold worth Rs 3,122 crore seized over five years 

नई दिल्‍ली। भारत सरकार ने सितंबर, 2020 में संसद में बताया कि अगस्‍त, 2020 तक पिछले पांच सालों के दौरान देश के विभिन्‍न हवाई अड्डों पर सोने की तस्‍करी से जुड़े 16,555 मामलें दर्ज किए गए, जिनमें 3122.8 करोड़ रुपए मूल्‍य का 11,000 किलोग्राम सोना जब्‍त किया गया।  

वर्ष 2018-19 में सोने की तस्‍करी से जुड़े मामलों में एक साल पहले के मुकाबले 67 प्रतिशत का उछाल देखा गया और इस साल कुल 4,855 मामले दर्ज हुए। 2016-17 में ऐसे कुल मामलों की संख्‍या 2911 थी। वर्ष 2018-19 और वर्ष 2019-20 के दौरान, पिछले वर्षों की तुलना में सोने की तस्करी के मामलों में वृद्धि का संकेत देते हुए प्रत्येक साल 4,000 से अधिक मामले सामने आए। वर्ष 2019-20 में एयरपोर्ट पर 858 करोड़ रुपए का सोना जब्त किया गया, जो पांच वर्षों में सबसे अधिक है।

पिछले पांच सालों के दौरान, भारतीय हवाईअड्डों पर सोने की तस्‍करी से जुड़े मामलों में 8401 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 26 अक्‍टूबर, 2020 को नेशनल इनवेस्‍टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने केरल सोना तस्‍करी मामले में भगोड़े रबींस के हमीद को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए ने बताया कि जब हमीद दुबई से कोची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा तब उसे गिरफ्तार किया गया।

केरल गोल्‍ड स्‍मलिंग का मामला उस समय सामने आया जब कस्‍टम अधिकारियों ने 5 जुलाई, 2020 को त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिप्‍लोमैटिक बैग में से 30 किलोग्राम 24 कैरेट सोना जब्‍त किया था। इस सोने का मूल्‍य 14.8 करोड़ रुपए था।

संसद में सरकार द्वारा बताया गया कि पिछले तीन सालों में सबसे ज्‍यादा सोना जब्‍त करने के मामले में भारत के टॉप 10 एयरपोर्ट्स में तीन एयरपोर्ट्स केरल के हैं।

Latest Business News