A
Hindi News पैसा बिज़नेस कच्चे तेल में भारी गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव

कच्चे तेल में भारी गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव

पेट्रोल डीजल को लेकर आपके लिए आज अच्छी खबर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी दर्ज की गई है।

<p>कच्चे तेल में भारी...- India TV Paisa कच्चे तेल में भारी गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल डीजल के भाव
नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल को लेकर आपके लिए आज अच्छी खबर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी दर्ज की गई है। हालांकि शुक्रवार को घरेलू बाजार में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। लेकिन इससे एक उम्मीद तो बंधी है कि आगे चलकर पेट्रोल डीजल की कीमत में राहत जरूर मिल सकती है। 
 
शुक्रवार को स्थिर रही कीमतों के बाद दिल्ली में पेट्रोल 90.78 रुपये और डीजल 81.10 रुपये प्रति लीटर पर है। इससे पहले लगातार दो दिन इनकी कीमतों में कटौती की गई थी। दो दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे सस्ता हुआ है। बुधवार और गुरुवार को तेल कंपनियों ने कीमतों में राहत दी है। बता दें कि मार्च में अभी तक तेल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। लेकिन पिछले महीने लगातार 16 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी जिससे लगभग हर शहर में दोनों ईधनों के दाम ऑल टाइम हाई पर चल रहे थे।
 

आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

इंडियन ऑयल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई में पेट्रोल 97.19 और डीजल 88.20 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 92.77 रुपये और डीजल 86.10 रुपये पर है। कोलकाता में पेट्रोल 90.98 रुपये और डीजल 83.98 रुपये पर है। भोपाल में पेट्रोल 98.81 रुपये और डीजल 89.37 रुपये पर है। रांची में पेट्रोल 88.24 रुपये और डीजल 85.74 रुपये प्रति लीटर है। बेंगलुरु में पेट्रोल 93.82 रुपये और डीजल 85.74 रुपये, पटना में पेट्रोल 93.11 और डीजल 86.35 रुपये तथा चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.36 रुपये और डीजल 80.80 रुपये में है। लखनऊ में पेट्रोल 89.01 रुपये और डीजल 81.50 रुपये में बिक रहा है। 

कच्चे तेल की कीमत में गिरावट

यूरोप में कोरोनावायरस के फिर से गहराते संकट की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की चाल सुस्त पड़ गई है। बीते सत्र में बेंचमार्क कच्चे तेल के दाम में 4.3 फीसदी की गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड 2.79 डॉलर की गिरावट के साथ 61.62 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। यूएस वेस्ट टैक्सस इंटरमीडियएट की कीमत भी 5.2 फीसदी गिरावट के साथ 57.98 डॉलर प्रति बैरल रह गई।

Latest Business News