A
Hindi News पैसा बिज़नेस Reliance Jio के 4 साल के शानदार सफर पर गूगल, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट के CEO ने का खास संदेश

Reliance Jio के 4 साल के शानदार सफर पर गूगल, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट के CEO ने का खास संदेश

रिलायंस जियो को बाजार में एंट्री किए हुए चार साल हो गए हैं। कंपनी ने टेलिकॉम सेक्टर में जब इंट्री की थी तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि यह कंपनी कुछ ही सालों में इस सेक्टर की तस्वीर बदलकर रख देगी।

Google, Facebook and Microsoft CEO's on Reliance Jio's 4-year journey- India TV Paisa Image Source : FORTUNE Google, Facebook and Microsoft CEO's on Reliance Jio's 4-year journey

नई दिल्ली: रिलायंस जियो को बाजार में एंट्री किए हुए चार साल पूरे हो गए हैं। कंपनी ने टेलिकॉम सेक्टर में जब इंट्री की थी तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि यह कंपनी कुछ ही सालों में इस सेक्टर की तस्वीर बदलकर रख देगी। कंपनी की इस बड़ी उपलब्धी पर कई क्षेत्र के दिग्गजों ने रिलायंस जियो को उसके चार साल पूरे होने पर बधाई दी। इस लिस्ट में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला सहित कई नामी कंपनी के लोग शामिल है। 

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, ''भारत में आज लोगों को तकनीक के उनके देश में आने का इंतजार नहीं करना पड़ता है। टेक्नोलॉजी पर एक पूरी नई पीढ़ी अब पहले यहां हो रही है। स्मार्टफोन और अफोर्डेबल इंटरनेट डेटा ने लाखों भारतीयों का ऑनलाइन आना संभव किया है। ऐसे में रिलायंस और जिओ इस संबंध में तारीफ के हकदार है।'' 

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा, ''भारत हमारे लिए खास स्थान रखता है। यह फेसबुक और व्हाट्सएप के सबसे बड़े समुदाय का घर है। साथी ही प्रतिभाशाली उद्यमियों का भी। महत्वपूर्ण डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को जियो जैसी कंपनी लीड कर रही है। जिसने पिछले 4 सालों में लाखों भारतीयों को ऑनलाइन लाने में योगदान दिया है।''

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा, ''माइक्रोसॉफ्ट और जियो भारत में नए क्लाउड डेटा सेंटर लॉन्च करने के लिए भागीदार होंगे, यह सुनिश्चित करते हुए कि जियो ग्राहक अपनी डिजिटल क्षमता के निर्माण के लिए आवश्यक टूल और प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सके।''

2016 में 1GB डाटा 185 रुपये से 200 रुपये तक मिलता था। लेकिन Reliance Jio के लोकप्रिय प्लान्स के मुताबिक ग्राहक के लिए प्रति GB डाटा की कीमत करीब रुपये 5 है। डाटा की किफायती कीमतों की वजह से डाटा खपत में भी भारी उछाल आया है। Jio के जन्म से पहले जहां डाटा खपत मात्र 0.24जीबी प्रति ग्राहक प्रति माह थी, वहीं आज यह कई गुना बढ़कर 10.4 Jio हो गई है। 

Latest Business News