A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार ने 2,000 के नोट की छपाई बंद करने के दिए संकेत, पर्याप्‍त संख्‍या में है करेंसी

सरकार ने 2,000 के नोट की छपाई बंद करने के दिए संकेत, पर्याप्‍त संख्‍या में है करेंसी

नोटबंदी के बाद प्रचलन में आए 2000 रुपए के नोट को लेकर सरकार ने एक अहम फैसला लिया है।

<p>2000 rupees Note</p>- India TV Paisa 2000 rupees Note

नोटबंदी के बाद प्रचलन में आए 2000 रुपए के नोट को लेकर सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने शुक्रवार को संकेत दिया है कि 2,000 रुपये के नोटों की छपाई को फिलहाल के लिये रोक दिया गया है क्योंकि चलन में यह नोट पर्याप्त मात्रा में है। उल्लेखनीय है कि नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद 2,000 रुपये का नोट पेश किया गया था। 

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि अनुमानित जरूरत के हिसाब से नोटों की छपाई की योजना बनायी जाती है। उन्होंने कहा, "सिस्टम में 2,000 रुपये के नोट पर्याप्त मात्रा में हैं। मूल्य के आधार पर इस समय जितने नोट चलन में मौजूद हैं, उनमें 35 प्रतिशत नोट 2,000 रुपये के ही हैं।” गर्ग ने कहा, "हाल फिलहाल में 2,000 रुपये के नोटों की छपाई को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है।" 

सरकार ने आठ नवंबर, 2016 को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से हटा दिया था। उसके बाद रिजर्व बैंक ने 500 के नए नोट के साथ 2,000 रुपये का भी नोट जारी किया। नवंबर 2016 में 500, 1000 रुपये के जिन नोटों को बंद किया गया उनका उस दौरान कुल मुद्रा चलन में करीब 86 प्रतिशत हिस्सा था। 

Latest Business News