A
Hindi News पैसा बिज़नेस IIP, WPI के लिए नया आधार वर्ष होगा 2011-12, अप्रैल अंत तक जारी हो सकते हैं नए आंकड़े

IIP, WPI के लिए नया आधार वर्ष होगा 2011-12, अप्रैल अंत तक जारी हो सकते हैं नए आंकड़े

सरकार नए आधार वर्ष 2011-12 के साथ दो वृहत आर्थिक संकेतक औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) और थोक मूल्य सूचकांक (WPI) को अप्रैल अंत तक जारी कर सकती है।

IIP, WPI के लिए नया आधार वर्ष होगा 2011-12, अप्रैल अंत तक जारी हो सकते हैं नए आंकड़े- India TV Paisa IIP, WPI के लिए नया आधार वर्ष होगा 2011-12, अप्रैल अंत तक जारी हो सकते हैं नए आंकड़े

नई दिल्ली। सरकार नए आधार वर्ष 2011-12 के साथ दो वृहत आर्थिक संकेतक औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) और थोक मूल्य सूचकांक (WPI) को अप्रैल अंत तक जारी कर सकती है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि वृद्धि के आंकड़ों के साथ दोनों सूचकांक मेल खाएं। आईआईपी और डब्ल्यूपीआई के लिए आधार वर्ष फिलहाल 2004-05 है।

नए आधार वर्ष से आर्थिक गतिविधियों के स्तर को अधिक कुशल तरीके से मापा जा सकेगा और राष्ट्रीय लेखा जैसे अन्य आंकड़ों का बेहतर तरीके से आकलन किया जा सकेगा।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) पहले ही सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और सकल मूल्य वर्द्धन (जीवीए) जैसे राष्ट्रीय खातों के लिए आधार वर्ष बदल चुका है।
सीएसओ के महानिदेशक जी मन्ना ने कहा कि सरकार अप्रैल के अंत तक नए आधार वर्ष के साथ आंकड़े जारी करने की दिशा में कदम उठा रही है।

  • उन्होंने कहा अप्रैल के अंत में फरवरी का आंकड़ा होगा क्योंकि डेढ़ महीने का अंतर होता है, फरवरी तक का आंकड़ा अप्रैल के अंत में आएगा।
  • उसके बाद मई से हर महीने के 12वें दिन इसे जारी किया जाएगा।
  • अर्थशास्त्री तथा शोध संस्था आईआईपी और डब्ल्यूपीआई के नई टाइम सिरीज जारी करने पर जोर दे रहे हैं, ताकि जीडीपी आंकड़ा अधिक सही एवं वास्तविक आंकड़े पर आधारित हो।
  • डब्ल्यूपीआई उद्योग के लाभ में वृद्धि का संकेत देता है।
  • इसी प्रकार, आईआईपी विनिर्माण, खनन और बिजली क्षेत्र समेत विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों के स्तर को बताता है।
  • आईआईपी उपभोक्ता और पूंजीगत सामान समेत विभिन्न वस्तुओं के उत्पादन के व्यापक परिदृश्य को बताता है।
  • यह आर्थिक प्रगति और निवेश के स्तर को भी मापने में मदद करता है।
  • सीएसओ ने दूसरे अग्रिम अनुमान में जीडीपी वृद्धि 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।

Latest Business News