A
Hindi News पैसा बिज़नेस Spectrum नीलामी: पहले दिन आईं 53,531 करोड़ रुपए की बोलियां

Spectrum नीलामी: पहले दिन आईं 53,531 करोड़ रुपए की बोलियां

देश की अब तक की सबसे बड़ी Spectrum नीलामी की धमाकेदार शुरुआत हुई जिसमें पहले दिन 53,531 करोड़ रुपए मूल्य की बोलियां प्राप्त हुईं।

Spectrum Auction 2016: पहले दिन आईं 53 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की बोलियां- India TV Paisa Spectrum Auction 2016: पहले दिन आईं 53 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की बोलियां

नई दिल्ली। देश की अब तक की सबसे बड़ी Spectrum नीलामी की धमाकेदार शुरुआत हुई जिसमें पहले दिन 53,531 करोड़ रुपए मूल्य की बोलियां प्राप्त हुईं। दूरसंचार कंपनियों ने प्रीमियम बैंड 700 मेगाहर्ट्ज और 900 मेगाहर्ट्ज को छोड़कर सभी फ्रिक्वेंसी बैंडों में रुचि दिखाई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि Spectrum की नीलामी में बोली के पांचवे दौर के अंत तक कुल करीब 53,531 करोड़ रुपए की बोलियां प्राप्त हुईं। Spectrum की नीलामी सोमवार को दोबारा शुरू होगी।

यह भी पढ़ें : एक अक्टूबर से शुरू होगी सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी, सरकार को 5.6 लाख करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद

  • पांच दौर में ऑपरेटरों ने सबसे अधिक रचि 1800 मेगाहर्ट्ज के Spectrum बैंड में दिखाई।
  • इस बैंड का इस्तेमाल 2जी-4जी सेवाएं देने के लिए किया जा सकता है।
  • इसके बाद आपरेटरों की रुचि 2100 मेगाहर्ट्ज (3जी-4जी) बैंड, 2500 मेगाहर्ट्ज (4जी) बैंड, 2300 मेगाहर्ट्ज (4जी) और 800 मेगाहर्ट्ज (2जी-4जी) बैंड में रही।
  • पहले दिन की बोली समाप्त होने के बाद दूरसंचार विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक दिलचस्‍पी 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में देखी गई जिसमें 22 में से 19 दूरसंचार सर्किलों में बोलियां लगाई गईं।
  • इन सर्किलों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, गुजरात और यूपी (पूर्व एवं पश्चिम) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : शुरू हुई देश की सबसे बड़ी Spectrum नीलामी, जियो, वोडाफोन, एयरटेल और आइडिया हैं लाइन में

भारती एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सेलुलर और रिलायंस जियो सहित कंपनियां उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता एवं अगली पीढ़ी की मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराने में प्रतिस्पर्धी रूप से आगे बने रहने के लिए Spectrum हासिल करने की दौड़ में हैं।

Latest Business News