A
Hindi News पैसा बिज़नेस 3 लाख कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी, सरकार ने भेजा कारण बताओ नोटिस

3 लाख कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी, सरकार ने भेजा कारण बताओ नोटिस

सरकार ने लंबे समय तक कोई कारोबार नहीं करने वाली लगभग 3 लाख कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं और इनके खिलाफ इसी महीने से कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

3 लाख कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी, सरकार ने भेजा कारण बताओ नोटिस- India TV Paisa 3 लाख कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी, सरकार ने भेजा कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली। सरकार ने लंबे समय तक कोई कारोबार नहीं करने वाली लगभग 3 लाख कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं और इनके खिलाफ इसी महीने से कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। सरकार ने संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त मुखौटा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत यह कदम उठाया है। यह भी पढ़े: अनिल अंबानी ने बड़े भाई मुकेश अंबानी के बारे में कहा- भाई के साथ अच्छे हैं रिश्ते

इस तरह की कंपनियों का रद्द होगा पंजीकरण 

सरकार नियामकीय प्रक्रिया के बाद इस तरह की फर्मों का पंजीकरण रद्द करने की तैयारी भी कर रही है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय मुखौटा कंपनियों का एक डेटा बेस भी तैयार कर रहा है ताकि अवैध गतिविधियों पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने 2.96 लाख कंपनियों को चिन्हित किया है जिन्होंने लगातार दो या अधिक वित्त वर्ष के लिए वित्तीय खातों पेश नहीं किए। यह भी पढ़े: CBI ने 2,900 करोड़ रुपए का हेरफेर करने वाली 393 मुखौटा कंपनियों का लगाया पता

3 लाख कंपनियों को जारी किया नोटिस

प्रथम दृष्टया ये कंपनियां कोई कारोबार नहीं कर रही हैं। सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने 2.96 लाख कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि उनका पंजीकरण रद्द क्यों नहीं कर दिया जाए। इन कंपनियों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में कंपनी पंजीयकों ने कंपनी कानून 2013 के तहत दो लाख से अधिक फर्मों को नोटिस जारी किए हैं।यह भी पढ़े: पीएम कार्यालय के निर्देश के बाद एक्शन में ईडी, देशभर में 500 संदिग्ध कंपनियों के खिलाफ चलाया तलाशी अभियान

Latest Business News