A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार बिजली बचत की दो याजनाओं की आज करेगी शुरूआत

सरकार बिजली बचत की दो याजनाओं की आज करेगी शुरूआत

केंद्र सरकार एनर्जी एफिशिएंट एग्रीकल्चरल पंपों के समेत दो स्कीम की शुरूआत करेगी। इससे 20,000 करोड़ रुपए की सब्सिडी बचत का लक्ष्य है। बिजली बचाना की मुहीम।

सरकार आज शुरू करेगी बिजली बचाने के लिए दो स्कीम, हर साल 700 रुपए कम भरना पड़ेगा बिल- India TV Paisa सरकार आज शुरू करेगी बिजली बचाने के लिए दो स्कीम, हर साल 700 रुपए कम भरना पड़ेगा बिल

नई दिल्ली। केंद्र सरकार एनर्जी एफिशिएंट स्मार्ट एग्रीकल्चरल पंपों के डिस्ट्रीब्यूशन समेत दो स्कीम की शुरूआत करेगी। इससे 20,000 करोड़ रुपए की सब्सिडी बचत का लक्ष्य है। साथ ही एनर्जी एफिशिएंट पंखों उपलब्ध कराने की योजना भी शुरू की जाएगी। इससे हर साल ग्राहकों के बिजली बिल में 700 रुपए सालाना की बचत होगी। किसी सिम युक्त एग्रीकल्चरल पंपों को अपने घरों से मोबाइल फोन का उपयोग कर चला सकते हैं।

बिजली मंत्रालय की विग्यप्ति के अनुसार, बिजली मंत्री पीयूष गोयल कल आंध्र प्रदेश में उर्जा दक्ष स्मार्ट कृषि पंप तथा पंखों के वितरण के लिये योजना शुरू करेंगे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू विजयवाड़ा में दो योजनाएं-.राष्ट्रीय उर्जा दक्ष कृषि पंप कार्यक्रम और राष्ट्रीय उर्जा दक्ष पंखा कार्यक्रम शुरू किए जाने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इन योजनाओं का क्रियान्वयन बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाली एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) करेगी।

एलईडी बल्बों की खरीद लागत घटकर 64.41 रुपए प्रति इकाई से 54.90 रुपए प्रति इकाई पर आ गई है। सरकार के घरेलू दक्ष लाइटिंग कार्यक्रम के तहत ऐसा संभव हो पाया है। इससे एलईडी बल्बों के खुदरा दाम और घटकर 75 से 95 रुपए पर आ गए हैं। सरकार पूरे देश बिजली की खपत को कम करने के लिए एलईडी बल्बों के इस्तेमाल पर जोर दे रही है। दिल्ली और हरियाणा में इसकी कीमत 75 रुपए, तो राजस्थान में 80 रुपए, महाराष्ट्र में 85 रुपए, झारखंड में 90 रुपए और जम्मू-कश्मीर में 95 रुपए होगी।

Latest Business News