A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार बेचेगी कॉनकॉर में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी, मिलेंगे 1,165 करोड़ रुपए

सरकार बेचेगी कॉनकॉर में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी, मिलेंगे 1,165 करोड़ रुपए

द्र सरकार बुधवार को कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री न्यूनतम 1,195 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर करेगी।

सरकार बेचेगी कॉनकॉर में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी, मिलेंगे 1,165 करोड़ रुपए- India TV Paisa सरकार बेचेगी कॉनकॉर में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी, मिलेंगे 1,165 करोड़ रुपए

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार बुधवार को कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री न्यूनतम 1,195 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर करेगी। इस हिस्सेदारी बिक्री से सरकार को 1,165 करोड़ रुपए मिल सकते हैं।

बिक्री पेशकश (ओएफएस) के लिए न्यूनतम मूल्य बंबई शेयर बाजार में मंगलवार को कॉनकॉर के बंद भाव 1,226.65 रुपए से 2.58 फीसदी कम है। एक सूत्र ने कहा कि सरकार बुधवार को कॉनकॉर में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री 1,195 रुपए प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर करेगी। 97.48 लाख शेयरों की बिक्री से सरकार को 1,165 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे। रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाली लॉजिस्टिक्‍स कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 61.80 फीसदी है। चालू वित्त वर्ष में यह सरकार का सातवां विनिवेश होगा। इससे सरकार को 25,000 करोड़ रुपए के संशोधित विनिवेश लक्ष्य के करीब पहुंचने में मदद मिलेगी।

13 अंक चढ़ कर बंद हुआ सेंसेक्‍स

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगातार पाचवें कारोबारी सत्र में 13 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश प्रवाह के बीच निवेशकों की लिवाली से बाजार में बढ़त का रुख बरकरार रहा। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 1,492.18 अंक या 6.44 प्रतिशत तथा निफ्टी 455.60 अंक या 6.48 प्रतिशत मजबूत हुआ। यह चार साल में किसी एक सप्ताह में सर्वाधिक वृद्धि रही है।

मंगलवार को 30 शेयर वाला सूचकांक शाम को 12.75 अंक या 0.05 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 24,659.23 अंक पर बंद हुआ। दूसरी तरफ 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी एक समय 7,500 अंक पर पहुंच गया, लेकिन अंत में मुनाफावसूली से नीचे आया। अंत में यह 7,485.30 अंक पर बंद हुआ, जो पिछले बंद स्तर 7,485.35 के लगभग बराबर ही है। कारोबारियों के अनुसार विदेशी पूंजी प्रवाह के बीच रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से बाजार में सकारात्मक रुख बना हुआ हैं

 

Latest Business News