A
Hindi News पैसा बिज़नेस तरजीही शेयरों के बदले IDBI, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और देना बैंक में पूंजी डालेगी सरकार

तरजीही शेयरों के बदले IDBI, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और देना बैंक में पूंजी डालेगी सरकार

सरकार तरजीही आधार पर शेयर आवंटित किए जाने के एवज में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों- IDBI बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और देना बैंक में पूंजी डालेगी।

तरजीही शेयरों के बदले IDBI, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और देना बैंक में पूंजी डालेगी सरकार- India TV Paisa तरजीही शेयरों के बदले IDBI, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और देना बैंक में पूंजी डालेगी सरकार

नई दिल्ली। सरकार तरजीही आधार पर शेयर आवंटित किए जाने के एवज में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों- IDBI बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और देना बैंक में पूंजी डालेगी। नियामकीय मंजूरियों के बाद IDBI बैंक को सरकार से 2,500 करोड़ रुपए की पूंजी मिलेगी।

यह भी पढ़ें :Apple के मेक इन इंडिया प्रोग्राम को लगा झटका, सरकार ने ठुकराई कर प्रोत्‍साहन की मांग

बैंक के निदेशक मंडल की हुई बैठक में सरकार को तरजीही आधार पर शेयर आवंटन की मंजूरी दी गई। पुणे के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कहा है कि उसका निदेशक मंडल शुक्रवार को सरकार को तरजीही आधार पर शेयर आवंटन के जरिए इक्विटी पूंजी बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

यह भी पढ़ें :New Limit: सरकार ने नकद लेनदेन की सीमा घटाकर की 2 लाख रुपए, उल्‍लंघन करने पर देना होगा 100%

बैंक को 16 मार्च को सरकार से 300 करोड़ रुपए की पूंजी निवेश योजना की जानकारी मिली है। देना बैंक ने स्‍टॉक एक्‍सचेंजों को भेजी सूचना में कहा है कि बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक की शेयर पूंजी 800 करोड़ रुपए तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Latest Business News