A
Hindi News पैसा बिज़नेस बाजार में चीनी के खुदरा दाम में हुआ सुधार, सरकार ने चीनी उत्पादन सब्सिडी को वापस लिया

बाजार में चीनी के खुदरा दाम में हुआ सुधार, सरकार ने चीनी उत्पादन सब्सिडी को वापस लिया

सरकार ने मिलों द्वारा पेराई किए गए गन्ने पर 4.50 रुपए प्रति क्विंटल की उत्पादन सब्सिडी को वापस लेने का फैसला किया है।

बाजार में चीनी के खुदरा दाम में हुआ सुधार, सरकार ने चीनी उत्पादन सब्सिडी को वापस लिया- India TV Paisa बाजार में चीनी के खुदरा दाम में हुआ सुधार, सरकार ने चीनी उत्पादन सब्सिडी को वापस लिया

नई दिल्ली। केंद्र ने मिलों द्वारा पेराई किए गए गन्ने पर 4.50 रुपए प्रति क्विंटल की उत्पादन सब्सिडी को वापस लेने का फैसला किया है, क्योंकि घरेलू बाजार में चीनी के खुदरा दाम सुधर गए हैं।

नकदी संकट से जूझ रही मिलों को गन्ना बकाए का भुगतान करने में मदद देने को सरकार ने दिसंबर, 2015 में चीनी उत्पादन सब्सिडी की घोषणा की थी, जिसका भुगतान गन्ना किसानों को सीधे किया जाता है।

खाद्य मंत्रालय की एक अधिसूचना में कहा गया है कि उत्पादन सब्सिडी योजना को 2 दिसंबर, 2015 को अधिसूचित किया गया था। इसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जा रहा है। खाद्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि यह योजना चीनी कीमतों में तेजी आने के मद्देनजर वापस ली जा रही है। खुदरा बाजार में इस समय चीनी के दाम 40 रुपए प्रति किलोग्राम पर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- UP और कर्नाटक में घट सकता है चीनी उत्‍पादन, इस साल 2.51 करोड़ टन रह सकता है प्रोडक्‍शन

Latest Business News