A
Hindi News पैसा बिज़नेस ग्रेटर नोएडा में तेज होगा मेट्रो और हवाई अड्डे का काम, अथॉरिटी को मिला 3,639.40 करोड़ का बजट

ग्रेटर नोएडा में तेज होगा मेट्रो और हवाई अड्डे का काम, अथॉरिटी को मिला 3,639.40 करोड़ का बजट

मेट्रो रेल के विकास और जेवर हवाईअड्डे के लिये अंशदान करने सहित ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के वास्ते 2018-19 के लिये 3,639.40 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया है।

<p>Greater Noida</p>- India TV Paisa Greater Noida

नोएडा। मेट्रो रेल के विकास और जेवर हवाईअड्डे के लिये अंशदान करने सहित ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के वास्ते 2018-19 के लिये 3,639.40 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया है। प्राधिकरण के चेयरमैन तथा उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चन्द पांडेय ने यह जानकारी दी। वे आज प्राधिकरण की 112वीं बोर्ड बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा जनपद को खुले में शौच से मुक्त करने के काम में भी तेजी लाई जा रही है। शौचालयों के निर्माण के लिये इस साल छह करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा दादा-दादी अपने पोता-पोती के नाम सम्पत्ति का हस्तांतरण बिना किसी शुल्क के कर सकेंगे।

पांडे ने कहा कि प्राधिकरण के बजट में 135 करोड़ रूपये नोएडा - ग्रेटर नोएडा में मेट्रो के विकास के लिए, 100 करोड़ रूपये जेवर एयरपोर्ट में अंशदान के लिए, आंतरिक तथा वाहय विकास के लिए 300 करोड़ रुपए, प्राधिकरण के विशेष प्रोजेक्ट के लिए 358.40 करोड़, निर्माण कार्य के लिए 372 करोड़, उद्यानीकरण विकास हेतु 20 करोड़, ग्रामीण विकास के लिए 184 करोड़ तथा शहरी रखरखाव के लिए 267.70 करोड़ रुपए का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि जनपद में विभिन्न संपत्तियों के लिये भू-आवंटन दरों को यथावत रखा गया है। इसमें कोई वृद्धि नहीं की गयी है। ग्रेटर नोएडा चेयरमैन ने बताया कि गौतमबुद्धनगर जनपद को खुले में शौच से मुक्त बनाने का काम तेज गति से जारी है। ग्रेटर नोएडा में 5000 शौचालयों के निर्माण की आवश्यकता हैं। इस मद में भी प्राधिकरण ने 6 करोड़ रू0 का प्रावधान रखा है। इसके तहत प्रत्येक लाभार्थी के 12,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

Latest Business News