A
Hindi News पैसा बिज़नेस एक लाख किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर सरकार लगाएगी पौधे, 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

एक लाख किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर सरकार लगाएगी पौधे, 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय हरित राजमार्ग मिशन के तहत एक लाख किलोमीटर लंबे राजमार्गों के किनारों पर पौधे लगाए जाएंगे।

Green Highway: एक लाख किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर सरकार लगाएगी पौधे, 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार- India TV Paisa Green Highway: एक लाख किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर सरकार लगाएगी पौधे, 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय हरित राजमार्ग मिशन के तहत एक लाख किलोमीटर लंबे राजमार्गों के किनारों पर पौधे लगाए जाएंगे। इससे 10 लाख युवाओं के लिए रोजगार सृजित होंगे और यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था का पासा पलटने वाला कदम होगा।

पहले चरण में 300 करोड़ रुपए होंगे खर्च

मंत्री ने 1500 किलोमीटर लंबे राजमार्गों पर शुरुआती पौधरोपण की शुरुआत की। यह काम लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री ने कहा कि यह एक अनूठा उद्यम है और सरकार इसमें स्टार्टअप (नई कंपनियों) को भी स्वागत करती है। आमतौर पर अन्य कार्यक्रमों में पूर्व अनुभव जरूरी होता है।

5,000 करोड़ रुपए की है योजना

इस मिशन के तहत सरकार की 5000 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से राष्ट्रीय राजमार्गों पर हरित शामियाना उपलब्ध कराने की योजना है। यह 2019 तक सड़क निर्माण पर पांच लाख करोड़ रुपए की अनुमानित लागत का एक फीसदी है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल देने के लिए इसे मनरेगा से सम्बद्ध किया जा सकता है।

जुलाई अंत तक पूरा होगा काम

पौधरोपण अभियान की शुरुआत के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा, हम शीघ्र ही राष्ट्रीय राजमार्गों का नेटवर्क बढ़ाकर दो लाख किलोमीटर करेंगे, जो कि इस समय लगभग एक लाख किलोमीटर है और इनके किनारे-किनारे पौधरोपण हमारी जिम्मेदारी है। एक किलोमीटर राजमार्ग को हरभरा करने में दस लोगों को रोजगार मिलता है और आज हमने 1500 किलोमीटर के लिए योजना शुरू की है, जिससे 15,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में दस राज्य पहले ही केंद्र के साथ आ चुके हैं। इसके अलावा एनजीओ व अन्य संगठन भी हैं। गडकरी ने कहा कि 3000 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों के पौधारोपण का काम जुलाई के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा।

Latest Business News