A
Hindi News पैसा बिज़नेस GST परिषद हाइब्रिड कारों पर भारी शुल्क लगाने के कदम पर कर सकती है पुनर्विचार, कम हो सकता है टैक्‍स

GST परिषद हाइब्रिड कारों पर भारी शुल्क लगाने के कदम पर कर सकती है पुनर्विचार, कम हो सकता है टैक्‍स

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद अपनी अगले सप्ताह होने वाली अगली बैठक में हाइब्रिड कारों पर 43 प्रतिशत टैक्‍स के प्रस्ताव पर पुनर्विचार कर सकती है।

GST परिषद हाइब्रिड कारों पर भारी शुल्क लगाने के कदम पर कर सकती है पुनर्विचार, कम हो सकता है टैक्‍स- India TV Paisa GST परिषद हाइब्रिड कारों पर भारी शुल्क लगाने के कदम पर कर सकती है पुनर्विचार, कम हो सकता है टैक्‍स

नई दिल्‍ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद अपनी अगले सप्ताह होने वाली अगली बैठक में हाइब्रिड कारों पर 43 प्रतिशत टैक्‍स के प्रस्ताव पर पुनर्विचार कर सकती है। वाहन उद्योग ने दरों में इतनी अधिक बढ़ोतरी पर निराशा जताई है।

वर्तमान में टोयोटा और होंडा द्वारा हाइब्रिड कारों की बिक्री भारत में की जा रही है, जिनकी कीमत 31.98 लाख रुपए से लेकर 38.96 लाख रुपए तक है। हाईब्रिड वाहनों पर मौजूदा समय में 12.5 प्रतिशत एक्‍साइज ड्यूटी लगती है। हालांकि इन्‍हें इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सेस से छूट मिली हुई हैं लेकिन इन पर एक प्रतिशत नेशनल केलामिटी कनटिनजेंट ड्यूटी, 2 प्रतिशत सेंट्रल सेल्‍स टैक्‍स और 12.5 प्रतिशत वैट लगता है। इस तरह कुल मिलाकर इन पर 30.3 प्रतिशत टैक्‍स लगता है।

Latest Business News