A
Hindi News पैसा बिज़नेस गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू होने के बाद GST काउंसिल की पहली बैठक आज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे राज्यों के वित्तमंत्री

गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू होने के बाद GST काउंसिल की पहली बैठक आज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे राज्यों के वित्तमंत्री

कुल मिलाकर GST काउंसिल की यह 19वीं बैठक होगी लेकिन देश में GST पहली जुलाई से लागू हो चुका है और उसके लागू होने के बाद काउंसिल की आज पहली बैठक होगी

गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू होने के बाद GST काउंसिल की पहली बैठक आज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे राज्यों के वित्तमंत्री- India TV Paisa गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू होने के बाद GST काउंसिल की पहली बैठक आज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे राज्यों के वित्तमंत्री

नई दिल्ली। देशभर में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लागू होने के बाद इसका पूरा खाता तैयार करने वाली संस्था GST काउंसिल की पहली बैठक आज होने जा रही है। GST काउंसिल की यह 19वीं बैठक होगी लेकिन देश में GST पहली जुलाई से लागू हो चुका है और उसके लागू होने के बाद काउंसिल की आज पहली बैठक होगी। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने दो दिन पहले ही इस बैठक की जानकारी दी थी। वित्त मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि बैठक में सभी राज्यों के वित्तमंत्री वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।

GST काउंसिल के अध्यक्ष वित्तमंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता मे होने वाली इस बैठक में GST लागू होने के बाद की पूरी स्थिति पर चर्चा होगी साथ में राज्यों से भी फीडबैक लिया जाएगा। GST लागू होने के बाद सरकार की तरफ से कई विषयों पर सफाई जारी की गई है, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आज होने वाली बैठक में भी GST के मुद्दे पर कुछ सफाई आ सकती है।

आज होने वाली बैठक से पहले 30 जून 2017 तक GST काउंसिल ने 18 बार बैठक की थी और पहली जुलाई 2017 से GST को लागू करने का फैसला किया था। आज ही संसद का मानसून सत्र भी शुरू होने जा रहा है साथ में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोट भी आज ही डाले जा रहे हैं।

Latest Business News